विज्ञापन

छोटा राजन ने जया शेट्टी की क्यों करवाई थी हत्या? अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन को सुनाई आजीवन कैद की सजा 

Chhota Rajan : छोटा राजन को मुंबई की एक अदालत ने आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यह दूसरा मामला है, जिसमें छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा मिली है.

छोटा राजन ने जया शेट्टी की क्यों करवाई थी हत्या? अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन को सुनाई आजीवन कैद की सजा 
Chhota Rajan : छोटा राजन पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है.

Chhota Rajan : जया शेट्टी मध्य मुंबई के गामदेवी में गोल्डन क्राउन होटल एंड बार की मालकिन थीं. अच्छा-खासा होटल चल रहा था, लेकिन एक नजर लग गई. यह नजर थी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की. यह 2001 का दौर था. तब मुंबई में अंडरवर्ल्ड ने गहरी पैठ बना ली थी. छोटा राजन के गुर्गे जया शेट्टी से गुंडागर्दी टैक्स मांगने लगे. उन्होंने मना किया तो धमकियों पर उतर गए. इसके बाद जया शेट्टी पुलिस के पास पहुंची और छोटा राजन गैंग से मिल रही धमकियों की शिकायत की. पुलिस ने तत्काल उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी. इसके बाद धमकियों का आना बंद हो गया और जया शेट्टी ने राहत की सांस ली. 

Latest and Breaking News on NDTV

जया शेट्टी को लगने लगा कि अब मामला शांत हो गया है तो उन्होंने पुलिस सुरक्षा वापस कर दी. दो महीने बाद 4 मई 2001 को छोटा राजन गिरोह के दो कथित सदस्यों ने होटल की पहली मंजिल पर जया शेट्टी को गोली मार दी. 23 साल बाद आज मुंबई की एक विशेष अदालत ने माफिया डॉन राजेंद्र एस. निखलजे उर्फ ​​छोटा राजन को जया शेट्टी की 2001 में हुई हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. विशेष मकोका अदालत के न्यायाधीश एएम पाटिल ने छोटा राजन को दोषी ठहराया. मुंबई में छोटा राजन को दूसरी बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इससे पहले मई 2018 में पत्रकार जेडे की दिनदहाड़े हुई हत्या के लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबई में खूंखार माफिया सिंडिकेट के सरगनाओं में से एक 64 वर्षीय छोटा राजन 1989 में दुबई भाग गया था. लगभग 27 साल फरार रहने के बाद उसे नवंबर 2015 में इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित किया गया. सितंबर 2000 में वह बैंकॉक के एक होटल में जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गया था. कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड के उसके प्रतिद्वंद्वी दाऊद इब्राहिम ने उस पर हमला कराया था. उस हमले के बाद छोटा राजन फिर से गायब हो गया. अक्टूबर 2015 में उसे इंडोनेशिया की पुलिस ने पकड़ लिया और भारत भेज दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com