विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2024

अयोध्या में BJP की क्यों हुई हार? फैजाबाद से चुनाव जीते सपा के अवधेश प्रसाद ने बताई वजह

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और सपा नेता अवधेश प्रसाद कड़े मुकाबले में 50,000 से ज्यादा मतों से जीते हैं. भाजपा न सिर्फ अयोध्या हारी, बल्कि अयोध्या मंडल की सभी सीटों से पार्टी का सफाया हो गया. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को 5,54,289 वोट मिले तो भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले.

अवधेश प्रसाद अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा से कई बार विधायक भी रहे हैं.

नई दिल्ली:

फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने एनडीटीवी से खास बातचीत की और इस दौरान कहा कि अयोध्या धार्मिक नगरी, ऐतिहासिक और विश्व विख्यात है. वहां के देवतुल्य मतदाता और जनता को धन्यवाद देता हूं. मैं नौ बार विधायक रहा हूं. 6 बार मंत्री रहा हूं. भगवान राम बजरंगबली और सरजू मां की वजह से जीता हूं. मैं पासी हूं. सामान्य सीट पर यह जीत मिली है. सामान्य सीट पर मेरे जैसे उम्मीदवार को लड़ाया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि जहां तक बीजेपी का सवाल है. यह राम के नाम पर अयोध्या के नाम पर राजनीति की है. असली राम भक्त हम हैं. राम तो रोम रोम में हमारे हैं. 

अयोध्या में मिली जीत पर उन्होंने कहा कि राम भक्त पर गोली चलाने वाला मुद्दा वह राख हो गया है. हमारे नेता अब दुनिया में नहीं है. उसके बाद हमारी सरकार बनी है.. झूठ-मूठ का ढोंग रचने वाले है. मेरे परिवार में सब का नाम के आगे राम लगा है. राम तो हमारे रग-रग में है. यह चुनाव अयोध्या के मतदाता ने जीता है. उनके उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. उनके घरों को उजाड़ा गया है, मुआवजा बहुत कम दिया गया है. क्या राम का यही संदेश था. वहां लोगों को बहुत समस्याएं हैं. वीआईपी कल्चर से लोग परेशान है. सड़क पर सीवर का पानी बहता है.  

उन्होंने कहा कि हम प्रभु श्री राम नहीं हो सकते हैं, लेकिन इतना मेरे मन और दिल में है राम की जो मर्यादाएं हैं, वह फिर से बहाल हो. वहां के लोगों की जो समस्याएं हैं, वह सारे मुद्दों को उठाएंगे संसद में. सुरक्षा की वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है जनहित के सारे मुद्दों को लोकसभा में उठाऊंगा.

ये भी पढ़ें- "आपको पैसे वापस कर देंगे": फर्जी CBI गिरोह ने रिटायर्ड अधिकारी से की 85 लाख रुपए की ठगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com