बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) अपने वर्तमान कार्यकाल में एक कमजोर प्रशासक साबित हो रहे हैं. उनकी बातों का मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी तो खंडन कर ही देते थे और अब तो उनके मातहत अधिकारी भी अपनी मनमर्ज़ी ट्वीट के कारण चर्चा में रहते हैं.
ऐसे एक प्रकरण में आईजी रैंक के अधिकारी विकास वैभव ने शनिवार शाम को एक ट्वीट दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसक घटना के सम्बंध में किया. उन्होंने लिखा, "दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा में उपद्रव से मन द्रवित है. स्वतंत्र/धर्म-निरपेक्ष भारत में ऐसी घटना दुखद है. इतिहास फिरोज शाह तुगलक के समय का स्मरण कराता है जब पूजा आयोजित करने पर भी खुले दरबार में जिंदा जला दिया जाता था. सर्व धर्म समभाव का सुदृढ़ीकरण आवश्यक है."
— Vikas Vaibhav, IPS (@vikasvaibhavips) April 16, 2022
इसके बाद विकास वैभव, जो आजकल राष्ट्र निर्माण के अपने अभियान के सम्बंध में युवा संवाद के सिलसिले में राज्य का दौरा कर रहे हैं, को लोगों ने अलग-अलग ट्विटर हैंडल से जवाब देना शुरू कर दिया.
आपके इतिहास का सुविधाजनक स्मरण से मन द्रवित है।आपसे से आशा थीं की सुलह-ए-कुल का ज़िक्र करेंगे लेकिन आश्चर्य है की एक पुलिस अधिकारी होने के बावजूद सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने वाली उद्वेलित शब्दों का चयन कर रहें।
— RJD Siwan (@Siwan_Rjd) April 16, 2022
ना कोई जांच ना पड़ताल बिना किसी तथ्य के ही दूसरे समुदाय को दोषी ठहरा दिया आपका ये ट्यूट सवैधानिक जिम्मेदारी बाला नही है आपकी भासा और आरएसएस की भासा में कोई फर्क नही है मतलब साफ है कि आप ने ये ट्यूट मुस्लिम समुदाय से नफरत के कारण किया है
— Abid Quraishi Mahwa (@AbidMahwa) April 16, 2022
आगे आने वाली नस्ल भी यही बताएगी के एक आईपीएस थे जिन्होंने एक तरफा आंख खोली दोनों तरफ नहीं देखा... भेदभाव से भरे हुए थे भेदभाव के कारण उनको सिर्फ एक पक्ष ही दिखता था और उनको मुस्लिम शासक याद आते थे पर वर्तमान मे चल रहे राजा पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाते थे
— Abdul Azeem عبدالعظیم (@azeem9690) April 16, 2022
हालाँकि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, जो रामनवमी के दिन मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में एक मस्जिद में भगवा झंडा फहराये जाने के बाद खुद आलोचना झेल रहे हैं, से जब दिल्ली में हुई घटना के बारे में रविवार को जनता दल यूनाइटेड दफ़्तर में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में काफ़ी चौकसी बरती जा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं