डेविड हेडली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मुंबई पुलिस 26/11 आतंकी हमले के मुकदमे के लिए डेविड हेडली की गवाही की कोशिश कर रही है। सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस हेडली की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लेने की तैयारी में है। डेविड हेडली की गवाही 26/11 के आरोपी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबु जुंदाल पर चल रहे मुकदमे को लेकर की जा सकती है।
जानें कौन है अबू जुंदाल
कौन है डेविड हेडली
जानें कौन है अबू जुंदाल
- सैयद ज़बीउद्दीन उर्फ़ अबु जुंदाल भारतीय नागरिक है।
- वह इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी है।
- 2008 के मुंबई हमले का आरोपी है।
- वह 10 हमलावर आतंकियों को निर्देश दे रहा था।
- 25 जून 2012 को प्रत्यर्पण के ज़रिये सऊदी अरब से लाया गया है।
- जुंदाल अभी भारत की जेल में बंद है।
कौन है डेविड हेडली
- डेविड हेडली पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी आतंकी है।
- 26/11 की साज़िश रचने वालों में से एक है।
- लश्कर-ए-तैयबा के अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम कर रहा था।
- हेडली ने मुंबई हमले के लिए विस्तार से जानकारियां जुटाईं।
- पाकिस्तान में लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया।
- भारत आकर हमले के ठिकानों की रेकी की।
- सितंबर 2006 से जुलाई 2008 के बीच पांच बार भारत आया।
- हमले की ठिकानों की तस्वीरें लीं और पाकिस्तान जाकर चर्चा की।
- 24 जनवरी 2013 को अमेरिका की संघीय अदालत ने दोषी करार दिया था।
- मुंबई हमले में भूमिका के लिए 35 साल की जेल हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई हमला, 26/11 आतंकी हमला, लश्कर ए तैयबा, अबू जुंदाल, सैयद जबीउद्दीन अंसारी, डेविड हेडली, Mumbai Attack, 26/11 Terror Attack, Lashkar E Taiaba, Abu Jindal, David Headley