- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का पालम एयरपोर्ट पर व्यक्तिगत रूप से गर्मजोशी से स्वागत किया
- मोदी और पुतिन ने एयरपोर्ट पर एक साथ कार में बैठकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगे के लिए रवाना हुए
President Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय महत्वपूर्ण भारत यात्रा को लेकर राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर अपने 'खास दोस्त' पुतिन का गर्मजोशी से व्यक्तिगत स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी टोयोटा फॉर्च्यूनर में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने साथ बैठाकर एयरपोर्ट से बाहर निकले.
🔴 #BREAKING : पहले मिलाया हाथ, फिर गले लगाकर किया स्वागत... PM मोदी ने ऐसे की राष्ट्रपति पुतिन की अगवानी#VladimirPutin | #PMModi | #India | @DeoSikta | @sucherita_k pic.twitter.com/zWCpSCPWtr
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025

एक साथ एयरपोर्ट से निकले बाहर
कड़ी सुरक्षा के बीच रेड कारपेट पर पुतिन आए तो अपने दोस्त पीएम मोदी को देखते ही पहले हाथ मिलाया और फिर गले लग गए. ये दो शक्तिशाली देशों की ऐसी जुगलबंदी थी कि दुनिया में सिहरन फैलाने के लिए काफी थी. गर्मजोशी से भरी इस मुलाकात के बाद, दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर एयरपोर्ट से आगे के लिए रवाना हुए.
🔴 #BREAKING : पुतिन का कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने किया वेलकम#VladimirPutin | #PMModi | #India | @DeoSikta | @sucherita_k pic.twitter.com/TUEXT2Ng0u
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
भारतीय अधिकारियों से की मुलाकात
पीएम मोदी से मिलने के बाद पुतिन ने भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद पुतिन के स्वागत में एयरपोर्ट पर ही नृत्य संगीत का कार्यक्रम हुआ. जिसे देख पुतीन मुस्कुराए और फिर दोनों एक ही गाड़ी में चल दिए.
यह भी पढ़ें- पुतिन से पहले पीएम मोदी ने किस-किस नेता के लिए प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर किया स्वागत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं