विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 19, 2023

भारत में ये है सबसे 'सुखी' राज्य, स्टडी में किया गया दावा

यह परवरिश है जो युवाओं को खुश करती है या नहीं करती है, हम एक जातिविहीन समाज हैं. साथ ही, यहां पढ़ाई के लिए माता-पिता का दबाव भी कम है.

Read Time: 4 mins
भारत में ये है सबसे 'सुखी' राज्य, स्टडी में किया गया दावा
मिजोरम का सामाजिक ढांचा वहां की खुशी के लिए जिम्मेदार है.
नई दिल्ली:

मिजोरम को देश का सबसे ज्यादा खुशी वाला राज्य घोषित किया गया है. यह दावा एक स्टडी में किया गया है जिसे गुरुग्राम स्थित मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट में स्ट्रैटजी के प्रोफेसर राजेश के पिल्लानिया ने की है. रिपोर्ट के अनुसार, यह राज्य जो कि भारत का दूसरा राज्य है जिसने 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल की है, अपने राज्य के छात्रों को कठिन परिस्थितियों में भी विकास का मौका देता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मिजोरम हैप्पीनेस इंडेक्स 6 मापदंडों पर आधारित है. इनमें परिवार के रिश्ते, काम से संबंधित मुद्दे, सामाजिक और लोगों के हित के मुद्दे, धर्म, खुशी पर कोविड 19 का असर, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य शामिल हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है, "मिजोरम के आइज़ोल में गवर्नमेंट मिज़ो हाई स्कूल (जीएमएचएस) के एक छात्र को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि जब वह छोटा था तब उसके पिता ने अपने परिवार को छोड़ दिया था. इसके बावजूद, वह आशावादी रहता है और अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करता है. वह एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की उम्मीद करता है या सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहता है.''

इसी तरह, जीएमएचएस में कक्षा 10 का छात्र राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शामिल होने की इच्छा रखता है. उसके पिता एक डेयरी में काम करते हैं और उसकी मां एक गृहिणी है. दोनों अपने स्कूल की वजह से अपनी संभावनाओं को लेकर आशान्वित हैं.

एक छात्र ने कहा, "हमारे शिक्षक हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं, हम उनके साथ कुछ भी साझा करने से डरते या शर्माते नहीं हैं." मिजोरम में शिक्षक नियमित रूप से छात्रों और उनके माता-पिता से मिलते हैं ताकि उनकी किसी भी समस्या का समाधान किया जा सके.

मिजोरम की सामाजिक संरचना भी यहां के युवाओं की खुशी में योगदान करती है.एक निजी स्कूल एबेन-एजर बोर्डिंग की शिक्षिका सिस्टर लालरिनमावी खियांग्ते का कहना है, "यह परवरिश है जो युवाओं को खुश करती है या नहीं करती है, हम एक जातिविहीन समाज हैं. साथ ही, यहां पढ़ाई के लिए माता-पिता का दबाव भी कम है." 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लिंग की परवाह किए बिना मिजो समुदाय का हर बच्चा जल्दी कमाई करना शुरू कर देता है.

इसमें कहा गया है, "कोई भी काम छोटा नहीं माना जाता है और युवाओं को आमतौर पर 16 या 17 साल की उम्र के आसपास रोजगार मिल जाता है. इसे प्रोत्साहित किया जाता है और लड़कियों और लड़कों के बीच कोई भेदभाव नहीं होता है."

मिजोरम में टूटे हुए परिवारों की संख्या अधिक है, लेकिन समान परिस्थितियों में कई साथियों, कामकाजी माताओं और कम उम्र से ही वित्तीय स्वतंत्रता होने का मतलब है कि बच्चे वंचित नहीं हैं. खियांगटे ने पूछा "जब पुरुष और महिलाओं को अपना जीवन यापन करना सिखाया जाता है, न ही दूसरे पर निर्भर होना, तो एक जोड़े को अस्वस्थ संबंध में एक साथ क्यों रहना चाहिए?" 
 

ये Video भी देखें : देश में भीषण गर्मी का कहर...पांच राज्यों में लू की चेतावनी, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में स्कूल बंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NDTV ग्राउंड रिपोर्ट: यमुनोत्री से हथिनीकुंड कैसे पहुंचता है यमुना का पानी, दिल्ली से पहले कहां हो रहा गायब, हैरान रह जाएंगे
भारत में ये है सबसे 'सुखी' राज्य, स्टडी में किया गया दावा
धू-धू कर जलने लगा कोलकाता का चमचमाता मॉल, अंदर मच गई भगदड़, देखिए वीडियो
Next Article
धू-धू कर जलने लगा कोलकाता का चमचमाता मॉल, अंदर मच गई भगदड़, देखिए वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;