विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2024

पत्नी की कैंसर से हुई मौत तो IPS अधिकारी ने खुद को मार ली गोली

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चेतिया ने गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के अंदर अपनी सरकारी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जहां उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. 

पत्नी की कैंसर से हुई मौत तो IPS अधिकारी ने खुद को मार ली गोली

असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. राज्य के गृह सचिव के रूप में तैनाती से पहले चेतिया तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्य कर चुके थे. चेतिया की पत्नी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थीं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चेतिया ने गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के अंदर अपनी सरकारी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जहां उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. 

नेमकेयर अस्पताल के निदेशक हितेश बरुआ ने कहा, "उनकी पत्नी का कैंसर का इलाज चल रहा था और उनकी हालत बिगड़ रही थी, चेतिया को इसके बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन आज शाम उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई."

इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स से कहा कि उन्हें उनकी पत्नी के शव के साथ कुछ देर के लिए अकेला छोड़ दिया जाए, वह प्रार्थना करना चाहते थे. अचानक उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी और वे वापस आए और देखा कि उन्होंने खुद को गोली मार ली है, हमने उनकी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने गोली की गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया.

चेतिया ने असम के तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्य किया. गृह सचिव के रूप में तैनात होने से पहले उन्होंने असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में भी कार्य किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com