प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस साल में किए गए अपने काम को महज एक ‘ट्रेलर' (नमूना) और मुख्य भोजन से पहले परोसे जाने वाला 'ऐपेटाइजर' बताते हुए कहा कि 'अभी तो पूरी थाली बाकी है' और हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे सिर्फ अपना हित देखते हैं, उन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है. सेनाओं का अपमान और देश का विभाजन कांग्रेस की पहचान है.
'बहुत कुछ करना है भाइयो'
भारतीय सेना की ओर से की गयी एयर एवं सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, 'ये नया भारत है. ये नया भारत घर में घुसकर मारता है.' मोदी चुरू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने केंद्र में अपनी सरकार के दस साल के कार्यकाल की तुलना रेस्टोरेंट में मुख्य भोजन से पहले परोसे जाने वाले 'ऐपेटाइजर' और फिल्म के ट्रेलर से की. उन्होंने कहा, ‘‘जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है. जो काम इतने दशक में नहीं हुए, वे हमने दस साल में कर दिखाए. इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही तो नतीजे सही होते हैं.'' मोदी ने कहा, ‘‘दस साल में जो हुआ... लोग तो कहते हैं कि बहुत कुछ हुआ. पहले की सरकारों की तुलना में बहुत कुछ हुआ, लेकिन मोदी के मन की बात मैं आज चुरू में बता देता हूं .... जो अब तक हुआ है वह तो ट्रेलर है ट्रेलर.'' उन्होंने ‘ऐपेटाइजर' का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये जो मोदी ने किया है न, वह तो ऐपेटाइजर है, ऐपेटाइजर... अभी तो पूरी खाने की थाली बाकी है. बहुत कुछ करना है भाइयो. बहुत सारे सपने हैं. हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.''
'नया भारत घर में घुसकर मारता है'
कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सेनाओं का अपमान, देश का विभाजन ये कांग्रेस पार्टी की पहचान है. जब तक ‘इंडी' एलायंस(गठबंधन) के लोग सत्ता में रहे उन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे. दुश्मन हमला करके चला जाता था. ये हमारे जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जवान 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग करते थे. कांग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया. हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन' का अधिकार दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी.'' उन्होंने कहा, ‘‘आज दुश्मन को भी पता है कि यह मोदी है, यह नया भारत है. यह नया भारत घर में घुसकर मारता है.''
2014 से पहले की याद दिलाई
मोदी ने कहा कि 2014 में जब भाजपा केंद्र में सत्ता में आई तो देश खस्ता हालत था. उन्होंने कहा, 'हम जो ठान लेते हैं वो पूरा करके दिखाते हैं. पिछले 10 साल में आपने देश को बदलते हुए देखा है. आप याद करिये 10 साल पहले देश कितनी खस्ता हालत में था.. कांग्रेस के बड़े बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। दुनिया में भारत की साख गिरती जा रही थी.' उन्होंने कहा, 'आजादी के इतने दशक बाद भी देश के लोग जीवन की छोटी छोटी जरूरतों के लिये जूझ रहे थे. करोड़ों गरीबों के सर पर छत नहीं थी. करोड़ों लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं था.. हमारे गांव अंधेरे में डूबे थे.. वहां बिजली भी नहीं पहुंची और लाखों करोड़ों की लूट से सरकारी खजाना खाली ही रहता था. हर कोई निराशा में डूबा हुआ था. इसी हताशा और निराशा में 2014 में आपने गरीब के इस बेटे अपनी सेवा का मौका दिया.' मोदी ने कहा, 'हताशा...निराशा, यह मोदी के पास भी नहीं फटक सकती और मैंने तय किया कि हालात बदलने ही होंगे.'
'मोदी ने वो रास्ता नहीं चुना'
प्रधानमंत्री ने कहा,' हमने ईमानदारी से काम किया. कोरोना जैसे संकट में दुनिया सोचने लगी थी कि भारत तो बरबाद हो जायेगा, दुनिया को भी बरबाद कर देगा, लेकिन इसी संकट में हम भारतीयों ने अपने देश को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया.. हम भी कह सकते थे कि भाई क्या करें पूरी दुनिया में आपदा आई है, हमारे यहां भी आपदा आई है ...मैं क्या करूं? ... हो सकता है देश वाले मान भी लेते, लेकिन मोदी ने वो रास्ता नहीं चुना.' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चुनौतियों को चुनौती देना यही तो हमारी मिट्टी की ताकत होती है, हमने परिश्रम किया और परिणाम लाकर के दिखा दिया.'' उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है. मोदी की गारंटी कैसे पूरी होती है, और कितनी रफ्तार से पूरी होती है राजस्थान उसका बहुत बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा, ''मैंने गारंटी दी थी कि गरीबों का उज्जवला सिलेंडर सस्ता किया जाएगा ये गारंटी पूरी हो गई है. मैंने युवाओं को गारंटी थी कि भाजपा सरकार बनते ही कांग्रेस के पेपर लीक इंडस्ट्री के खिलाफ जांच बैठाई जाएगी. ये गारंटी भी पूरी हो गई है.'
'भ्रष्टाचारियों को बचाने की रैली'
मोदी ने कहा कि जिस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को गत कांग्रेस सरकार ने लटका कर रखा था हमने उसे न केवल स्वीकृत किया बल्कि तेजी से काम भी जारी है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जो कहती है वह जरूर करती है और यह दूसरे दलों की तरह केवल घोषणापत्र जारी नहीं करती. हम तो संकल्प पत्र लेकर आते हैं. 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं. कश्मीर में धारा 370 खत्म हो चुकी है, तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है. लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद ने पारित कर दिया है.'' उन्होंने अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस के रुख को लेकर भी उस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने दावा किया, ''अभी एक पत्रकार मुझे बता रहे थे कि कांग्रेस पार्टी ने एक एडवाइजरी निकाली है. ... उन्होंने कांग्रेस की सभी इकाइयों को कहा है अयोध्या राम मंदिर की चर्चा अगर निकल पड़े तो मुंह पर ताला लगा देना. कुछ बोलना ही मत. उनको लगने लगा है कि अगर राम का नाम लिया तो पता नहीं कब 'राम राम' हो जाए.'' 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''लेकिन जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है तो ये सभी एक हो गए हैं. मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो वो कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ.'' मोदी ने आरोप लगाया, ''इस समय घमंडिया गठबंधन के लोग चुनाव की रैलियां नहीं कर रहे हैं भ्रष्टाचारियों को बचाने की रैली कर रहे हैं.''
'ये मोदी डरने वाला नहीं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि अकेले ईडी ने 10 साल में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है और लोगों से पूछा कि क्या भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ''मैं इन भ्रष्टाचारी परिवारवादियों से कहना चाहता हूं कितने भी झूठ फैला लो, ये मोदी डरने वाला नहीं है.'' उन्होंने इसी 'इंडी' अलायंस के लोगों ने कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया और दशकों पुरानी यह मांग मोदी ने पूरी की. भाजपा ने देश को दलित राष्ट्रपति दिया. देश को महिला आदिवासी राष्ट्रपति भी दी.' मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'देश हित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है. ये लोग तुष्टिकरण के लिए किस हद तक जा सकते हैं ये देश ने देखा है.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि ये वे लोग हैं जिन्होंने अदालत में जाकर कहा था कि प्रभु श्री राम तो काल्पनिक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अभी कुछ ही महीने पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था लेकिन कांग्रेस पार्टी खुले आम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी. देश ने कांग्रेस के पापों की हमेशा कीमत चुकाई है.' उन्होंने 'तीन तलाक' संबंधी कानून का जिक्र करते हुए कहा,' तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है और मेरी मुस्लिम माताएं बहनें समझें कि ये तीन तलाक आपके जीवन पर तो खतरा था ही, मेरी मुस्लिम बेटियों के सर पर भी तलवार लटकती रहती थी. मोदी ने आपके साथ ही हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं