विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2019

अजित पवार कैसे बने 'गेम चेंजर' और NCP की 'घड़ी' से कैसे बनी BJP की सरकार, पूरी कहानी

महाराष्‍ट्र की सियासी उठापठक पर कई सवाल खड़े हुए जिसकी जानकारी अब निकल कर बाहर आ रही है. कांग्रेस और शिवसेना के नेता आराम करते रह गए और राज्‍य में सरकार बनने की पूरी कहानी लिख दी गई.

शनिवार को सुबह 7:50 बजे शपथ ग्रहण शुरू हो गया.

सुबह 8 बजे महाराष्‍ट्र की सियासी तस्‍वीर बदल गई थी. BJP के देवेंद्र फडणवीस फिर से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बन गए थे. NCP विधायक दल के नेता अजित पवार उपमुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके थे. यह महाराष्‍ट्र में अभी तक का सबसे बड़ा सियासी उलट-फेर था जिसने रातों रात सरकार की तस्‍वीर साफ कर दी थी. महाराष्‍ट्र में 12 नवंबर से चला आ रहा राष्‍ट्रपति शासन समाप्‍त हो गया था. 

महाराष्‍ट्र की सियासी उठापठक पर कई सवाल खड़े हुए जिसकी जानकारी अब निकल कर बाहर आ रही है. कांग्रेस और शिवसेना के नेता आराम करते रह गए और राज्‍य में सरकार बनने की पूरी कहानी लिख दी गई. कहानी की शुरुआत रात 11:45 बजे होती है जब अजित पवार बीजेपी के साथ डील पर मुहर लगाते हैं. इसकी सूचना पार्टी प्रमुख को देवेंद्र फडणवीस देते हैं और शपथ ग्रहण की तैयारी की जानकारी कांग्रेस और शिवसेना को ना हो इसका इंतजाम करते हैं. इससे पहले राज्‍यपाल दिल्‍ली की अपनी यात्रा रद्द कर चुके थे. रात 2 बजे के करीब राज्‍यपाल के सचिव को बहुमत की जानकारी दी जाती है और यह अनुरोध किया जाता है कि राष्‍ट्रपति शासन हटाने के लिए आवश्‍यक कार्रवाई की जाए. राज्‍यपाल सचिव की तरफ से कहा जाता है कि 2 घंटे में राष्ट्रपति शासन हटाने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. सुबह 7:30 बजे तक शपथग्रहण की व्यवस्था हो जाएगी.

महाराष्ट्र में उलटफेर पर बोले शरद पवार, सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे फडणवीस

इस बीच रात 1:45 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक अजित पवार बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ ही रहे और शपथ ग्रहण होने तक नहीं गए. सरकार बनाने के लिए सुबह 5:30 बजे देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार राजभवन पहुंचे और बहुमत का आंकड़ा पेश किया. राज्‍यपाल की ओर से राष्ट्रपति शासन हटाने की अधिसूचना जारी कर दी गई  लेकिन इसकी घोषणा सुबह 9 बजे हुई. सुबह 7:50 बजे शपथ ग्रहण शुरू हो गया. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली उसके बाद एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. 

सुबह 8:16 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ट्व‍िटर के जरिए बधाई दी. इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और उन्‍होंने सारी कहानी के लिए अजित पवार को दोषी के रूप में पेश किया.  संजय राउत ने कहा कि अजित पवार पर पहले से ही संदेह था. रात की बैठक में वो आंख मिलाकर बात नहीं कर रहे थे. जिसके मन में गलत करने की बात होती है उसकी बॉडी लैग्‍वेंज दिखने लगती है. रात के अंधेरे में ही पाप किए जाते हैं. संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने महाराष्‍ट्र की जनता और शिवाजी महाराज के विचारों के साथ विश्‍वासघात किया है. शरद पवार के साथ धोखा किया है.  

उधर बीजेपी नेता का कहना था कि शिवसेना जनता के जनादेश के साथ छल कर रही थी. जनता ने गठबंधन को जनादेश दिया था लेकिन ये कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे थे. यह जनादेश का अपमान था. राज्‍य को एक स्थिर सरकार की जरूरत है जो कांग्रेस नहीं दे सकती है. 

मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा मिला ही ना विसाले सनम. ना इधर के रहे ना उधर के.

इन सब के बीच शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि परिवार के साथ धोखा हुआ. अब लोग किस पर विश्‍वास करेंगे? एनसीपी नेता शरद पवार का कहना है कि बीजेपी के साथ सरकार बनाना एनसीपी का निर्णय नहीं है, यह अजित पवार का निर्णय है.  

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ वह छिपकर करने की क्या आवश्यकता थी, इस प्रकार अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और इस प्रकार शपथ दिलाना कौन-सी नैतिकता है? ये लोग देश में लोकतंत्र को किस दिशा में ले जा रहे हैं? समय आने पर देशवासी इसका जवाब देंगे और बीजेपी को सबक सिखाएंगे.

कुछ सवाल भी उठ रहे हैं जिसका जवाब आने वाले समय में ही मिल पाएगा, जैसे- क्‍या एनसीपी के सभी विधायक बीजेपी सरकार को समर्थन देंगे? क्‍या एनसीपी पार्टी टूट जाएगी? क्‍या पवार परिवार में दरार आ गई है? फिलहाल महाराष्‍ट्र में बीजेपी की सरकार बन गई है और एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com