विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2024

बेलवेदर सीट क्या होता है? जानिए इन सीटों पर किसे मिल रही है जीत

5 घंटे से अधिक के मतगणना के बाद एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर बहुमत से दूर दिख रही है.

बेलवेदर सीट क्या होता है? जानिए इन सीटों पर किसे मिल रही है जीत

लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद अब मतगणना के रुझान सामने आने लगे हैं. ऐसे में रुझानों के बीच देश की कुछ बेलवेदर सीटें चर्चा में हैं. बेलवेदर सीट उन्हें कहते हैं, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की सरकार केंद्र में बनती है. आइए एक नजर देश की बेलवेदर सीटों पर डालते हैं. जम्मू लोकसभा सीट पर भाजपा के जुगल किशोर 66,177 वोटों से कांग्रेस के रमन भल्ला से आगे चल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ. जितेंद्र सिंह कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से 37,010 वोटों से आगे चल रहे हैं.

नीतीशे कुमार हैं... बिहार में 'कमजोर कड़ी' साबित हो रही ट्रंप कार्ड, टारगेट पर लगे JDU के तीर

झारखंड की रांची लोकसभा सीट की भी गिनती बेलवेदर सीट में होती है. यहां से भाजपा के उम्मीदवार संजय सेठ कांग्रेस की यशस्विनी सहाय से 18,862 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां भाजपा के उम्मीदवार भूपेंद्र यादव कांग्रेस के ललित यादव से 55 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वरुण चौधरी भाजपा की बंतो कटारिया से 21,668 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Lok Sabha Election Result 2024: यूपी की इन 10 सीटों पर सपा-कांग्रेस ने बिगाड़ा BJP का खेल, अखिलेश यादव ने ऐसे पलट दी बाजी

हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के किशनलाल कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह से 44,277 वोटों से आगे चल रहे हैं. हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा से 89,493 वोटों से आगे चल रहे हैं. तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से भाजपा के जी. किशन रेड्डी कांग्रेस के दानम नागेंद्र से 32,836 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार के सासाराम सीट से कांग्रेस के मनोज कुमार 11,231 वोटों से भाजपा के शिवेश कुमार से आगे हैं. गुजरात के वलसाड सीट की बात करें तो यहां से भाजपा के धवलभाई पटेल कांग्रेस के अनंत कुमार हंसमुख भाई पटेल से 1,54,723 वोटों से आगे चल रहे हैं.इसके साथ ही गुजरात की जामनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार पूनमबेन हेमंत भाई माडम कांग्रेस के एडवोकेट जेपी मराविया से 1,28,573 वोटों से आगे चल रहे हैं.

गुजरात के बनासकांठा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा की डॉ. रेखाबेन हितेशभाई चौधरी कांग्रेस की गनीबेन ठाकोर से 6,526 वोटों से आगे चल रही हैं.इसके साथ ही गुजरात की आणंद सीट से भाजपा के मितेश पटेल कांग्रेस के अमित चावड़ा से 31,693 वोटों से आगे चल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com