विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2014

संसद में जो हुआ, वह 'कांग्रेस का ड्रामा' था : सुषमा स्वराज

नई दिल्ली:

विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने के समय लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड़े जाने की अभूतपूर्व घटना को 'शर्मनाक' और 'कांग्रेस का ड्रामा' करार देते हुए भाजपा ने कहा कि ऐसी अराजक स्थिति में सरकार को लेखानुदान मांगें पारित कराने के अलाव इस सत्र में और कुछ नहीं करना चाहिए।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि संसद में आज जो कुछ हुआ, वह आमचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस का ड्रामा था... भाजपा भविष्य में सरकार से किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, लोकसभा में आज जो कुछ हुआ, वह कांग्रेस और सरकार के साथ पूरे संसद के लिए शर्मनाक है और ऐसी अराजक स्थिति में सरकार को लेखानुदान मांगें पारित कराने के अलावा इस सत्र में और कुछ नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह किसी को निलंबन या बाहर करने का सवाल नहीं है, बल्कि यह संसद में कामकाज का विषय है। हंगामे या अफरातफरी में पास कराना (विधेयक), यह कोई रास्ता नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, तेलंगाना बिल, संसद में हंगामा, संसद में मिर्च स्प्रे, Telangana, Telangana Bill, सुषमा स्वराज, लालकृष्ण आडवाणी, Telangana Protest, Chaos In Parliament, LK Advani, Sushma Swaraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com