विज्ञापन

मेरठ में गुर्जर महापंचायत पर बवाल के बाद एक्शन में पुलिस, 22 लोग जेल भेजे गए...खंगाली जा रही CCTV फुटेज

इस मामले में पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया, उन्हें पुलिस लाइन भिजवा दिया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बाहर से कुछ लोग माहौल खराब करने आए थे, हमने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है और सीसीटीवी से भी उनकी पहचान की जा रही है. (एनडीटीवी के लिए सनुज शर्मा की रिपोर्ट)

मेरठ में गुर्जर महापंचायत पर बवाल के बाद एक्शन में पुलिस, 22 लोग जेल भेजे गए...खंगाली जा रही CCTV फुटेज
  • मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में बिना अनुमति गुर्जर महापंचायत का आयोचन
  • बवाल में शामिल 22 लोगों को जेल भेजा है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
  • गुर्जर महापंचायत में जाने से रोकने पर पुलिस पर पथराव हुआ, जिससे तनाव की स्थिति बनी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेरठ:

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में बिना अनुमति आयोजित गुर्जर महापंचायत पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पथराव और माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान सीसीटीवी और वायरल वीडियो से की जा रही है. अब तक 22 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि कई अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. भारी पुलिस बल गांव में तैनात है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है मामला

इससे पहले पुलिस पर पथराव की जो तस्वीरें पश्चिमी यूपी के मेरठ से सामने आ रही है. इन लोगों में न कानून का खौफ नजर आ रहा है और न यहां खाकी का रौब दिख रहा है. कुछ लोगों ने मुंह पर कपड़े बांध रखें हैं और कुछ लोग बिना कपड़ा बांधे ही पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहें हैं. अब इस पथराव के पीछे की वजह भी आपको बता देंते हैं. पुलिस पर ये पथराव बिना अनुमति के गुर्जर महापंचायत में जा रहे लोगों को रोकने पर हुआ है. मामला मेरठ के दौराला थाना इलाके दादरी पुलिया के पास का है. जहां सम्राट मीहिर भोज को लेकर क्षत्रिय समाज कई जगह बोर्ड लगा रहा और गुर्जर समाज इसका विरोध कर रहा है.

ये भी पढ़ें : कौन थे मिहिर भोज? मेरठ में महापंचायत के बहाने फिर गरमाया गुर्जर-राजपूत विवाद

Latest and Breaking News on NDTV

हमें फांसी लगा दो...

इसी को लेकर पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन पुलिस से अनुमति नहीं ली गई. पुलिस ने घेराबंदी करके कुछ लोगों को पहले ही गांव जाने से रोक दिया, लेकिन फिर भी दूसरे रास्तों से लोग दादरी पुलिया तक पहुंच गए. भीड़ जुटी तो पुलिस ने लोगों को लाठीचार्ज करके खदेड़ना शुरू कर दिया. कई लोग हिरासत में ले लिए गए. मामला इस कदर बढ़ा कि पुलिस पर कुछ ही देर बाद पथराव शुरू हो गया. गुर्जर समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र भाटी को सुनिए कि जब पंचायत में जाने से उन्हें रास्ते में रोका तो उन्होंने क्या कहा. वो बोले कि हमें फांसी लगा दो, क्या हमें अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

भारी पुलिसबल तैनात

इसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई. पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया, उन्हें पुलिस लाइन भिजवा दिया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बाहर से कुछ लोग माहौल खराब करने आए थे, हमने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है और सीसीटीवी से भी उनकी पहचान की जा रही है. हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. पुलिस के सख्ती के चलते पंचायत तो नहीं हो सकी, लेकिन हां माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश जरूरी कुछ लोगों की तरफ से की गई. कुछ वक्त के लिए गुर्जर समाज के लोग और पुलिस आमने-सामने भी आ गए. माहौल फिलहाल गर्म है लेकिन तनावपूर्ण शांति हैं. अब इस मामले में गुर्जर समाज का अगला कदम क्या होगा और पुलिस इस मामले में क्या सख्त एक्शन लेगी इस पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com