उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक पत्ता चाट ने भरे बाजार में ऐसा उपद्रव कराया कि आठ लोग गिरफ्तार कर लिए गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर लोग फिल्मी डायलॉग में फेरबदल कर यह कहने से भी नहीं चूके, एक पत्ता चाट की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू...
यह मामला पेश आया, यूपी के बागपत जिले के बड़ौत (Baghpat Chat shopkeeper Fight) इलाके में. यहां बड़ौत की बाजार में दो चाट वालों की अगल-बगल दुकाने हैं. दोनों दुकानदार ग्राहकों की भीड़ को अपनी ओर खींचने के लिए सारे जतन करते हैं. सोमवार दोपहर को ऐसा ही हुआ, जब एक ग्राहक एक चाटवाले की तरफ बढ़ा तो ग्राहक देख दूसरे चाटवाले की आंखें चमकीं. उसने दूसरे दुकानदार पर तंज कसते हुए ग्राहक को अपनी दुकान पर खींच लिया.
बागपत में एक चाट वाले ने दूसरे चाट वाले का ग्राहक अपनी तरफ बुला लिया।फिर क्या था।एक पत्ते चाट के लिए युद्ध छिड़ गया।पुलिस ने 8 लोगों को गिफ्तार किया है। pic.twitter.com/1f8dAZrNZb
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) February 22, 2021
फिर क्या था, दोनों दुकानदारों में बहस शुरू हो गई और नौबत हाथापाई तक आ गई. फिर भरे बाजार में दोनों पक्षों से लाठियां चलने लगीं. कभी कोई मार खाता और फिर लाठी छीनकर दूसरे पर बरसाने लगता. तमाम तमाशबीन इस मारपीट का लुत्फ उठाने के साथ वीडियो बनाते देखे गए. लेकिन मारपीट पर उतारू युवक एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार ही नहीं थी. तभी किसी ने पुलिस (Baghpat Police) को सूचना दी और मारपीट में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
#UPDATE | Eight people have been arrested in connection with the clash that broke out between two groups of shopkeepers in Baraut area of Baghpat earlier today: Baghpat Police pic.twitter.com/xwoGVBEGav
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं