विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 29, 2020

पश्चिम बंगाल में मंत्री कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाए जाने पर हड़कंप, घर में ही क्वारंटीन की सलाह

पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत राज्य मंत्रिमंडल में इस तरह का यह पहला मामला है.

Read Time: 2 mins
पश्चिम बंगाल में मंत्री कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाए जाने पर हड़कंप, घर में ही क्वारंटीन की सलाह
राज्य अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस- फाइल फोटो
कलकत्ता:

पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत राज्य मंत्रिमंडल में इस तरह का यह पहला मामला है. सरकार में महत्वपूर्ण पद पर मौजूद एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि राज्य अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें घर में ही पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है.

मंत्री के आवास पर एक घरेलू सहायक के इस बीमारी से संक्रमित पाए जाने के बाद बोस और उनके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार रात में आई जिसमें बोस और उनके परिवार का एक सदस्य इस वायरस से संक्रमित मिला.

पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 344 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,536 तक पहुंच गई है. अब तक राज्य में 223 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने जानकारी दी थी कि 72 संक्रमित मरीजों की मौत पहले से ग्रसित अन्य बीमारियों की वजह से हुई.

इस बीच पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 344 मामले सामने आए. वहीं, बीते 24 घंटे में बंगाल में कोरोनावायरस से छह लोगों की मौत भी हो गई. बंगाल में कोरोना संक्रमितों के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इससे पहले यहां सबसे ज्यादा 208 मामले सामने आए थे.

वीडियो: अम्फन से प्रभावित सुंदरबन में अब तक नहीं पहुंची मदद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
तेजस्वी यादव को लेकर JDU-RJD में वार-पलटवार, नौसिखिया से लेकर अपराधियों के तांडव तक पहुंची बात
पश्चिम बंगाल में मंत्री कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाए जाने पर हड़कंप, घर में ही क्वारंटीन की सलाह
लोकसभा चुनाव के सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, इस समय लोगों ने तय किया किसे देना है वोट
Next Article
लोकसभा चुनाव के सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, इस समय लोगों ने तय किया किसे देना है वोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;