विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2024

PM मोदी का 2 दिनों का UP और बिहार दौरा, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के बाद करेंगे नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मंगलवार 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. चुनाव जीतने के बाद पहली बार वो अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं.  

PM मोदी का 2 दिनों का UP और बिहार दौरा, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के बाद करेंगे नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यूपी और बिहार के दौरे पर 18 जून को जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में पूजा करेंगे और नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं.

वाराणसी में शाम सवा चार बजे पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में हिंसा लेंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री शाम सवा छह बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.  शाम सात बजे दशाश्वेमेध घाट पर गंगा आरती में भी पीएम मोदी हिस्सा लेंगे.प्रधानमंत्री 18 तारीख को वाराणसी में रात्री विश्राम के बाद 19 तारीख को बिहार जाएंगे. बिहार में सुबह दस बजे नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे. 

वाराणसी में 50 हजार किसानों से पीएम करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने वाराणसी दौरे पर 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे. भाजपा के काशी क्षेत्र के प्रमुख दिलीप पटेल ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मेहंदीगंज क्षेत्र में किसान सम्मेलन स्थल पर 21 किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनके कृषि उत्पादों को भी देखेंगे. किसानों से संवाद करने से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे.

पीएम के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी लेंगे हिस्सा
काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का हर-हर महादेव के नारे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. दूरदराज के गांवों से किसान बसों, ट्रैक्टरों और चार पहिया वाहनों से सम्मेलन में पहुंचेंगे, जबकि आसपास के इलाकों से किसान ढोल-नगाड़ों के साथ पैदल मार्च कर किसान सम्मेलन में शामिल होने आएंगे. 

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com