तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है. इस चुनाव में TMC को 3317 ग्राम पंचायत में से कुल 2552 ग्राम पंचायत जीती हैं. 232 पंचायत समिति और 20 में से 12 जिला परिषद सीटों पर भी TMC को जीत हासिल हुई है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दूसरे स्थान पर रही. बीजेपी को कुल 212 ग्राम पंचायत और सात पंचायत समिति में जीत मिली है. हालांकि, जिला परिषद में बीजेपी का खाता नहीं खुल सका है. अभी भी कई सीटों पर चुनाव परिणाम का इंतजार है.
पंचायत चुनाव में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि पंचायत चुनाव में टीएमसी का बोल बाला रहा. हम इस जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हैं. हम इस प्यार और समर्थन के लिए भी शुक्रगुजार हैं. इस चुनाव परिणाम ने ये साबित कर दिया है राज्य की जनता के दिलों में सिर्फ टीएमसी ही बसती है.
पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह शुरू हुई थी. यह चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए मुख्य रूप से 74,000 से अधिक सीटों पर अपने कब्जे के लिए है. इन सीटों में 63,229 ग्राम पंचायत सीटें, 9,730 पंचायत समिति सीटें और 928 जिला परिषद सीटें शामिल हैं.
बता दें कि इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था. इस चुनाव के दौरान कई स्थानों से हिंसा की भी खबरें आ रही थीं. जिसके बाद टीएमसी और बीजेपी के बीच इस हिंसा लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला.
सोमवार को भी रीपोलिंग के दौरान एक बार फिर कई बूथों पर हिंसा हुई. शनिवार से अब तक चुनाव संबंधी हिंसा में लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है. चुनावी धोखाधड़ी, बूथ कैप्चरिंग के आरोपों और मतदान के दौरान चुनावी अनियमितताओं और मतदाताओं के दमन की कई रिपोर्टों के बीच 696 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ था.
दक्षिण 24 परगना के भांगर में मंगलवार रात हिंसा भड़क उठी और गोलियां चलने की खबर भी खबर आई. मिल रही जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक एक की मौत की आशंका है और एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है.
#WATCH | BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "JP Nadda has appointed a team of Parliamentarians, of which I am the convener, which is going to visit all the areas affected by rampant violence, killing, bomb blast in the wake of gram panchayat elections in Bengal...We propose to… pic.twitter.com/vCWybC5xOA
— ANI (@ANI) July 12, 2023
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने सांसदों की एक टीम नियुक्त की है, जिसका मैं संयोजक हूं. यह टीम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा, हत्या, बम विस्फोट से घटनाओं से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करेगी. हम उन सभी इलाकों और उन सभी लोगों से मिलेंगे जहां हिंसा हुई है और जो लोग इस हिंसा से प्रभावित हुए. हम स्थानीय सरकार से पूछना चाहते हैं कि कि ग्राम पंचायत चुनाव में 40 से ज्यादा लोगों की जान क्यों गईं? इसकी जिम्मेदारी किसकी है. पश्चिम बंगाल में हुई इस हिंसा पर पीएम मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे तथाकथित सहयोगी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? हम दौरा करेंगे और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपेंगे. मुझे उम्मीद है कि ममता सरकार हमें प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति देगी.
#WATCH | On West Bengal panchayat election, State Congress chief Adhir Ranjan Chowdhury says, "...I must say that election has already been reduced to a farce, macabre dancing of the mockery of democracy was witnessed by all...It was well anticipated. According to our… pic.twitter.com/iUcRmN3oWo
— ANI (@ANI) July 12, 2023
वहीं, इस चुनाव परिणाम को लेकर राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौथरी ने कहा कि यहां चुनाव को पहले ही एक तमाशा बना दिया गया है, लोकतंत्र का मखौल उड़ाने का वीभत्स नृत्य सभी ने देखा है. इसकी आशंका तो सभी को थी. हमारी आशंका के अनुसार, हिंसा, सत्तारूढ़ दल और पुलिस के बीच सांठगांठ साफ तौर दिखी. इस चुनाव में अभूतपूर्व पैमाने पर हिंसा फैलाई गई है जिसके परिणामस्वरूप 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. चुनाव परिणाम के बाद भी हिंसा फैलने की आशंका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं