विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में स्थानीय निकाय चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी (पीटीआई फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा राज्य सरकार को भेज दिया है। राज्य सरकार को फिलहाल इस पर फैसला लेना है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बिधाननगर के कई बूथों, आसनसोल निगम और हावड़ा के बल्ली में दोबारा मतदान के आदेश दिए थे। बड़े पैमाने पर हिंसा के आरोपों के चलते आयोग ने इन तीनों नगर निकायों में मतगणना को स्थगित कर दिया था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि अगर राज्य चुनाव आयोग तीनों निकायों में से किसी में भी पुनर्मतदान का आदेश देता है तो कांग्रेस उसमें भाग नहीं लेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, चुनाव आयुक्त, सुशांत रंजन उपाध्याय, स्थानीय निकाय चुनाव, West Bengal, Election Commissioner, Sushanta Ranjan Upadhyay