विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : ईडी की हिरासत के बाद बंगाल के मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया

यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हुई है. चटर्जी को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जाया गया है.

पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया

कोलकाता:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को राज्य में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले (Bengal teacher recruitment scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी मंत्री के एक करीबी सहयोगी अर्पिता चटर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए बरामद किए जाने के एक दिन बाद हुई है. नकदी की बरामदगी के बाद रात भर तृणमूल नेता से पूछताछ की गई. यह पता चला है कि पूछताछ के दौरान पार्थ चटर्जी ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. देर शाम उन्हें दो दिन की ईडी में भेज दिया गया. उन्हें सोमवार को फिर से कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. अर्पिता चटर्जी को भी शनिवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें मनी लांड्रिंग के आऱोप में गिरफ्तार किया गया है. 

ईडी अधिकारियों के मुताबिक,  हिरासत में लेने के बाद पार्थ चटर्जी को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चटर्जी को राज्य सरकार के एसएसकेएम हास्पिटल के आईसीसीयू में भर्ती कराया गया है. उनका ईसीजी समेत तमाम टेस्ट कराए जा रहे हैं. हालांकि उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर सघन निगरानी रखे हुए हैं. एक आधिकारिक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया, 'रात भर की पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें ईडी कार्यालय ले जाया जा रहा है."

वर्तमान में उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी उस वक्त शिक्षा मंत्रालय देखते थे जब कथित घोटाला हुआ. प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पार्थ चटर्जी के एक सहयोगी के घर से 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए. जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, "उक्त राशि कथित एसएससी घोटाले से हुइ आय होने का संदेह है."

चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए गए.चटर्जी के अलावा, ईडी ने शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य पर भी छापे मारे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com