विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2019

आखिर क्यों पश्चिम बंगाल में घरों पर पार्टी का झंडा लगाने से डर रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल इकाई के कार्यकर्ता आशंकित हैं कि पार्टी कार्यकर्ता और उसके समर्थकों को विरोधी तृणमूल कांग्रेस द्वारा निशाना बनाया जा सकता है.

आखिर क्यों पश्चिम बंगाल में घरों पर पार्टी का झंडा लगाने से डर रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

भाजपा के राष्ट्रव्यापी महाभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं से घरों और गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाने को कहा गया है लेकिन इसे लेकर पश्चिम बंगाल इकाई के कार्यकर्ता आशंकित हैं कि पार्टी कार्यकर्ता और उसके समर्थकों को विरोधी तृणमूल कांग्रेस द्वारा निशाना बनाया जा सकता है, खास तौर पर उन इलाकों में जहां राजनीतिक हिंसा का इतिहास रहा है.

संसद में चिटफंड मामला: टीएमसी पर कांग्रेस के हमले से भड़कीं ममता बनर्जी, सोनिया गांधी से कहा- हम इसे याद रखेंगे

प्रदेश भाजपा नेताओं ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जानकारी दी है कि अगर उन्होंने अपनी राजनीतिक संबद्धता जाहिर की तो वे  'तृणमूल शासन के आतंक' की जद में आ सकते हैं. राज्य में सत्ताधारी पार्टी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को गुजरात में ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार' अभियान शुरू किया था और दो मार्च तक लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले पांच करोड़ घरों को इसमें शामिल करने को कहा था. 

बंगाल विवाद: SC ने कहा- 'कोई गिरफ्तारी नहीं होगी, कमिश्नर CBI के सामने पेश हों', ममता बोलीं- हमारी जीत हुई

अभियान के तहत पार्टी की बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और कई दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने अपने घरों और गाड़ियों पर पार्टी का ध्वज लगाया.  घोष ने कहा, “हमनें अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घरों पर पार्टी का झंडा लगाने और गाड़ियों पर स्टीकर लगाने को कहा है. हमें इसकी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.”    भाजपा सूत्रों के मुताबिक हालांकि राज्य के विभिन्न जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं से नेताओं को यह जानकारी मिल रही है कि कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने में अपनी अक्षमता जाहिर करते हुए कहा है कि इससे पार्टी से सहानुभूति रखने वालों की “पहचान का खुलासा” हो सकता है और जमीनी स्तर पर उसके कार्यकर्ता “तृणमूल की हिंसा” का शिकार हो सकते हैं.

मोदी जी हमेशा पीएम नहीं रहेंगे, लेकिन संवैधानिक संस्थाएं परमानेंट हैं; इन्हें बर्बाद न करें : तेजस्वी

राज्य में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “कभी टीएमसी का मजबूत गढ़ माने जाने वाले इलाकों में हमें काफी वोट मिले थे. अब अगर हमारी पार्टी से सहानुभूति रखने वाले इस अभियान में हिस्सा लेते हैं तो उनकी पहचान हो जाएगी. हम यह नहीं चाहते, उनकी सुरक्षा भी हमारी प्राथमिक चिंता है.” भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं और अगर भाजपा को लगता है कि बंगाल में उसका बड़ा आधार है तो वह भ्रम में जी रही है. चटर्जी ने कहा, “...हम हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं रखते. उनका (भाजपा का) राज्य में सांप्रदायिक हिंसा का प्रयास बंगाल के लोगों द्वारा नाकाम कर दिया जाएगा.''

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com