प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ताने मारते हुए पूछा था कि क्या वो किसी दूसरी सीट से भी पर्चा भरने जा रही हैं? उन्होंने 'दीदी ओ दीदी...' करके ममता पर तंज कसे थे. तृणमूल कांग्रेस ने ऑफ द रिकॉर्ड तो दूसरी सीट से पर्चा भरने को लेकर नकारात्मक रख दिखाया है, लेकिन पीएम के तंज पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा भड़की हुई दिखीं.
महुआ ने गुरुवार को NDTV से कहा कि 'बंगाल में कुछ लोग होते हैं, जिन्हें 'रौकेर छेले' कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है वे लड़के, जो सड़क किनारे बैठकर आती-जाती हर महिला को 'दीदी ए दीदी' कहकर पुकारते हैं... प्रधानमंत्री भी वही कर रहे हैं...' जब महुआ से पूछा गया कि क्या वो छींटाकशी करने की बात कर रही हैं, तो उन्होंने तुरंत कहा कि 'इसे दूसरे संदर्भ में न लिया जाए. लेकिन क्या सुनने में वैसा ही नहीं लगता है?'
उन्होंने कहा, 'पीएम लाखों लोगों की रैली में एक मौजूदा मुख्यमंत्री के लिए 'दीद्दी, ओ दीद्दी' बोलकर तंज कसते हैं. क्या आप ऐसा बोलेंगे? क्या वो अपनी मां के लिए ऐसा बोलेंगे? अपनी बहन के लिए बोलेंगे? अपनी परित्यक्त पत्नी के लिए बोलेंगे? क्या वो किसी के लिए भी ऐसा बोलेंगे? ये सही कैसे है? क्या ऐसे प्रधानमंत्री यहां आएंगे और हमें आचार-विचार सिखाएंगे? ये प्रधानमंत्री एक मौजूदा मुख्यमंत्री के लिए सबसे घटिया लहजे का प्रयोग कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: EC की रिपोर्ट में नंदीग्राम झड़प का जिक्र नहीं, कहा- 'मतदान कहीं प्रभावित नहीं हुआ'
पीएम ने क्या कहा था?
बता दें कि गुरुवार को उलुबेरिया में एक रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में उनकी जीत को लेकर तंज कसा था. ममताी ने बुधवार को जो विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखी थी, उसका मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा था कि 'दीदी आपके एक्शन दिखा रहे हैं कि आप नंदीग्राम से हार रही हैं, कि आपने हार मान ली है. दीद्दी...ओ...दीद्दी.. अफवाह चल रही है कि आप किसी और सीट से पर्चा भरने वाली हैं. क्या ये सच है?'
महुआ मोइत्रा ने इसपर भी एक ट्वीट कर कहा था कि 'हां ममता बनर्जी दूसरी सीट से भी पर्चा भरेंगी, और वो सीट होगी वाराणसी, तो जाइए प्रधानमंत्री जी, अपने अस्त्र-शस्त्र तैयार कर लीजिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं