विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2014

पश्चिम बंगाल के माल्दा में सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत

माल्दा (पश्चिम बंगाल):

माल्दा शहर के समीप कलुआदिघी में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक की एक कार से टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार कम से कम 16 लोग मारे गए और तीन घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह सात बज कर करीब 30 मिनट पर हुई। आत माइले इलाके में ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में 12 व्यक्तियों और एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई और।

कार में बैठे लोग माल्दा शहर के समीप साहापुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद समीपवर्ती उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज स्थित अपने घरों को लौट रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद राजमार्ग को बंद कर दिया गया। पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए माल्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माल्दा में सड़क दुर्घटना, कलुआदिघी में दुर्घटना, Road Accident In Malda, Accident In West Bengal