दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में मॉनसून (Monsoon Alert) की बारिश शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों हुई मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं. बिहार में तेज बारिश (Heavy Rainfall) के बाद 15 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD), यूपी, एमपी, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 3 दिन भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. गुजरात में भी 22 से 26 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
बहुत भारी बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 22 से 24 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश का अनुमान है. जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, मेघालय, केरल, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
कहीं बारिश तो कहीं गर्मी! दिल्ली-NCR समेत जान लें देश भर के मौसम का हाल
मौसम में क्यों हो रहा बदलाव?
भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आंतरिक ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है. पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस बीच मॉनसून ट्रफ एक्टिव है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है. अगले 24 घंटे में इसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. इसलिए उत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
आइए जानते हैं 22 से 24 जुलाई तक अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल:-
गुजरात और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान
IMD के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग जिलों पर अत्यधिक से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 22 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान जताया गया है. गुजरात, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि अगले 3 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है.
Rainfall Warning: West Uttar Pradesh on 23rd July 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2024
वर्षा की चेतावनी: 23 जुलाई 2024 को सौराष्ट्र और कच्छ में :#UttarPradesh #weatherupdate #rainfallwarning@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/PfF2d9v259
मध्य प्रदेश भारी बारिश का अलर्ट
मॉनसून सीजन के पहले स्ट्रॉन्ग सिस्टम ने पूरे मध्य प्रदेश को बेहाल कर दिया है. रविवार को हुई बारिश के बाद नर्मदा 3 फीट ऊपर बह रही है. इससे ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर डैम में भी पानी बढ़ा है. मध्य प्रदेश में 24 से 25 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 36 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है.
राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भी बारिश ने आम जन-जीवन पर असर डाला है. यहां रूक-रूक कर बारिश से उमस और गर्मी का आलम बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 22 से 25 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है.
Rainfall Warning: East Rajasthan on 23rd-24th July 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2024
वर्षा की चेतावनी: 23rd-24th जुलाई 2024 को पूर्वी राजस्थान में : #Rajasthan #weatherupdate #rainfallwarning@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/XkQr5CfvK2
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का मौसम
22 से 26 जुलाई तक तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, केरल में बारिश का अनुमान है. 22, 25 और 26 जुलाई को कर्नाटक के कई हिस्सों, 22 से 25 जुलाई के दौरान झारखंड के कई जिलों और 22 से 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, 22 से 26 जुलाई के दौरान राजस्थान, 22 से 24 जुलाई के दौरान पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23- 26 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के कुल 19 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज तो रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में 22 से 25 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट है.
दिल्ली में सुबह-सुबह झमाझम बरसे बादल, हिमाचल और गुजरात में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का खतरा
बिहार में कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. 22 जुलाई को हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली. हालांकि, राज्य के 15 जिलों में बाढ़ का खतरा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 26 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार में अब तक 25 फीसदी और पटना में 45 फीसदी कम बारिश हुई है. अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है.
Rainfall Warning: Punjab on 23rd July 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2024
वर्षा की चेतावनी: 23 जुलाई 2024 को पंजाब में :#Punjab #weatherupdate #rainfallwarning @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/BqZhqG1Vyj
उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट
यूपी के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 4 दिनों तक यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. 23 तारीख को लखनऊ, बरेली, पीलीभीत, आस पास के क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा रह सकता है. 24 जुलाई को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोह मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर और आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. 25 और 26 जुलाई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश होगी.
दिल्ली में भी बरसेंगे बादल
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह हुई तेज बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली. आश्रम, सरायकाले खां, लाजपत नगर, डीएनडी, साउथ एक्स, एम्स, सफदरजंग सहित कुछ अन्य इलाकों में सोमवार सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 23 से 25 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार शाम 6 बजे 106 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
उत्तराखंड में भारी बारिश, केदरानाथ का रास्ता रात से बंद, चमोली में थराली में पिंडर उफान पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं