विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

आधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट-3डी का सफल प्रक्षेपण

आधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट-3डी का सफल प्रक्षेपण
बेंगलुरु: भारत के आधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट-3डी का फ्रेंच गुयाना के कोउरू स्थित स्पेसपोर्ट से शुक्रवार को एक यूरोपीय रॉकेट के जरिये सफल प्रक्षेपण किया गया। इससे मौसम की भविष्यवाणी करने और आपदा की चेतावनी देने वाली सेवाओं को नया आयाम मिलेगा।


यूरोपीय अंतरिक्ष संघ एरियनस्पेस के एरियन-5 नामक रॉकेट ने इनसैट-3डी और एल्फासैट उपग्रहों को प्रक्षेपित किया। एल्फासैट, यूरोप का अब तक का सबसे बड़ा दूरसंचार उपग्रह है।

इसका निर्माण यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और इन्मारसैट के बीच बड़े स्तर की सार्वजनिक तथा निजी भागीदारी के तहत किया गया है। उपग्रह ले जाने वाले वाहन ने स्पेसपोर्ट के ईएलए-3 प्रक्षेपण क्षेत्र से भारतीय समयानुसार रात 1 बजकर 23 मिनट पर उड़ान भरी। यह उड़ान लगभग 33 मिनट की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उपग्रह प्रक्षेपण, इनसैट-3डी, इसरो, Satellite, INSAT 3D, ISRO, Weather Satellite
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com