विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 05, 2023

शिमला-डलहौजी और मसूरी से भी ठंडी दिल्ली, पारा 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

Delhi Weather Report: उत्तर पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं के वजह से गुरुवार को दिल्ली का पारा नैनीताल, देहरादून, जम्मू, कटरा, अमृतसर, डलहौजी, शिमला से भी नीचे चला गया. कोहरे का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर पड़ा है. 21 फ्लाइट्स और 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Read Time: 4 mins

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा.

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में जबरदस्त कोल्ड वेव (Cold Wave in Delhi) चल रही है. गुरुवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई. पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. यह बीते दो वर्षों में जनवरी में दिल्ली में दर्ज सबसे न्यूनतम तापमान भी है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD Update) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कई पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंड दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान डलहौजी (4.9 डिग्री सेल्सियस), धर्मशाला (5.2 डिग्री सेल्सियस), कांगड़ा (3.2 डिग्री सेल्सियस), शिमला (3.7 डिग्री सेल्सियस), देहरादून (4.6 डिग्री सेल्सियस), मसूरी (4.4 डिग्री सेल्सियस) और नैनीताल (6.2 डिग्री सेल्सियस) के मुकाबले कम रहा.

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई. आईएमडी के मुताबिक, जीरो से 50 मीटर तक विजिबिलिटी 'बहुत घने कोहरे', 51 मीटर से 200 मीटर तक 'घने कोहरे', 201 मीटर से 500 मीटर तक 'मध्यम कोहरे' और 501 मीटर से 1000 मीटर तक विजिबिलिटी 'हल्के कोहरे' की श्रेणी में आती है.

कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट
उत्तर भारत में घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर पड़ा है. 21 फ्लाइट्स और 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, कोहरे को देखते हुए दो गाड़ियों के छूटने के समय में बदलाव किया गया है. 

देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशन ट्रेन (02569) : ढाई घंटे की देरी से चल रही है.  
पुरी और नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) :दो घंटे की देरी से चल रही है.
गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस (12397) : दो घंटे की देरी से चल रही है.
मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस (11057) : दो घंटे की देरी से चल रही है.  
कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस (15658): तीन घंटे की देरी से चल रही है. 
अयोध्या कैंट दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस (14205): डेढ घंटे की देरी से चल रही हैं.  
रायगढ़- हजरतनिजामुद्दीन एक्सप्रेस (12409) : छह घंटे की देरी से चल रही है.  
हैदराबाद- निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12721): पौने दो घंटे की देरी से चल रही है.  
जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181) : डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.  
अंबेडकरनगर- कटरा एक्सप्रेस (12919) : डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.  
विशाखापत्तनम- नई दिल्ली (12719): पौने दो घंटे की देरी से चल रही है.  
चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12615) :पौने दो घंटे की देरी से चल रही है. 

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. एयरपोर्ट ने जानकारी दी है कि सभी उड़ानों का संचालन इस समय सामान्य है फिर भी यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर लेना चाहिए.  (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में 4 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, यूपी के 36 ज़िलों में ठंड का अलर्ट

Weather Update: दिल्ली में छाया कोहरा, राजस्थान में गिरा पारा; जानें आपके शहर के मौसम का हाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या दुश्मनों को सरकार में जगह दी जानी चाहिए? भाजपा के 'मित्रों की सरकार' तंज पर हिमाचल सरकार
शिमला-डलहौजी और मसूरी से भी ठंडी दिल्ली, पारा 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
लैपटॉप पर काम करते-करते मौत! आखिर क्यों 'खोखले' हो रहे हम, यह रिपोर्ट पढ़िए
Next Article
लैपटॉप पर काम करते-करते मौत! आखिर क्यों 'खोखले' हो रहे हम, यह रिपोर्ट पढ़िए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;