Today Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह गर्म रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और दिन में बाद में हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने का पूर्वानुमान जताया है. जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह हवा में आर्द्रता का स्तर 42 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें- महंगी बिजली के खिलाफ गुजरात में आंदोलन शुरू करेगी AAP, बिजली बिलों को जलाएगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी देते हुए, ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है. ‘ग्रीन अलर्ट' (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो अलर्ट' (स्थिति पर नजर रखें), ‘ऑरेंज अलर्ट' ( स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘रेड अलर्ट' ( स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं).
मौसम विशेषज्ञों ने मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी और लगातार गर्म तथा शुष्क पश्चिमी हवाओं को मौजूदा गर्मी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि 15-16 जून तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
वहीं देश में इस बार गर्मियों का आगमन जल्दी हुआ और कम बारिश एवं कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के बीच मार्च तथा अप्रैल में भीषण गर्मी ने देश के कुछ हिस्सों को झुलसा दिया. दिल्ली में इस साल का अप्रैल महीना 1951 के बाद का सबसे गर्म अप्रैल महीना रहा, जिस दौरान औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
VIDEO: "सच की आवाज़ से डरी सरकार"; ED के सामने राहुल की पेशी पर कांग्रेस का बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं