विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2023

हम यतनाल को भरोसे में लेंगे, कर्नाटक भाजपा में सब कुछ ठीक हो जाएगा : विजयेंद्र

भाजपा के वरिष्ठ विधायक रमेश जारकीहोली की कथित नाराजगी के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘सब ठीक है, सब ठीक होगा. चिंता की कोई बात नहीं है.’’

हम यतनाल को भरोसे में लेंगे, कर्नाटक भाजपा में सब कुछ ठीक हो जाएगा : विजयेंद्र
ताओं के एक वर्ग में नाराजगी के बीच बी.वाई. विजयेंद्र ने रविवार को कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.
मांड्या (कर्नाटक):

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति को लेकर नेताओं के एक वर्ग में नाराजगी के बीच बी.वाई. विजयेंद्र ने रविवार को कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और पार्टी के वरिष्ठ विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल सहित हर नेता को विश्वास में लिया जायेगा.

यतनाल ने पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर भाजपा एक परिवार की पार्टी बन जाएगी, तो पार्टी कार्यकर्ता और हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

विजयेंद्र ने कहा कि पार्टी में हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने की आजादी है और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता आंतरिक रूप से सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और समाधान निकालेंगे.

यतनाल की नाराजगी से जुड़े सवाल पर विजयेंद्र ने कहा, ‘‘आप वरिष्ठ नेता यतनाल के बयानों की गलत व्याख्या कर रहे हैं। उन्हें अपनी राय व्यक्त करने की आजादी है. यह भाजपा है, एक राष्ट्रीय पार्टी है. हर नेता की अपनी राय है और सभी की राय के आधार पर हमारा केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा.''

भाजपा के वरिष्ठ विधायक रमेश जारकीहोली की कथित नाराजगी के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘सब ठीक है, सब ठीक होगा. चिंता की कोई बात नहीं है.''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com