विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

बीजेपी की असम इकाई को नहीं है NRC की लिस्ट पर भरोसा, कहा- हम बहुत नाखुश

असम में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने कहा कि वह एनआरसी की फाइनल लिस्ट पर भरोसा नहीं करती हैं.

बीजेपी की असम इकाई को नहीं है NRC की लिस्ट पर भरोसा, कहा- हम बहुत नाखुश
असम में बहुप्रतीक्षित NRC की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई
गुवाहटी:

असम में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने कहा कि वह एनआरसी की फाइनल लिस्ट पर भरोसा नहीं करती हैं. पार्टी ने केन्द्र और राज्य सरकारों से राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी तैयार किये जाने का अनुरोध किया. बीजेपी असम के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने गुवाहटी में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एनआरसी की फाइनल लिस्ट में आधिकारिक तौर पर पहले बताये गये आंकड़ों की तुलना में बाहर किये गये लोगों की बहुत छोटी संख्या बताई गई है. उन्होंने कहा, 'हम इस NRC पर भरोसा नहीं करते हैं. हम बहुत नाखुश हैं. हम केंद्र और राज्य सरकारों से राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी तैयार किये जाने की अपील करेंगे.' 

कारगिल के पूर्व योद्धा को NRC लिस्ट में नहीं मिली जगह, विधायक और पूर्व विधायक का नाम भी नहीं

दास ने कहा कि पार्टी से बाहर किये गये लोगों द्वारा विदेशी न्यायाधिकरण (एफटी) में अपील किये जाने की प्रक्रिया और मामलों के फैसलों पर करीबी नजर रखेगी. उन्होंने कहा, 'अगर एफटी वास्तविक भारतीयों के खिलाफ प्रतिकूल आदेश देते हैं तो हम पूरे 19 लाख मामलों के निपटारे का इंतजार नहीं करेंग. हम कानून लाएंगे और उन्हें सुरक्षित बनाने के लिए काम करेंगे.' दास ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया ने 1991-96 के अपने कार्यकाल के दौरान विधानसभा में असम में रहने वाले 30 लाख विदेशियों का आंकड़ा दिया था. उन्होंने कहा, 'तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने राज्यसभा में कहा था कि दो करोड़ बांग्लादेशी भारत में घुस गये थे और उनमें से 50 लाख असम में बस गये थे. 

असम सरकार ने कहा, NRC लिस्ट से छूटे भारतीय नागरिकों को कानूनी मदद उपलब्ध कराई जाएगी

उल्लेखनीय है कि असम में बहुप्रतीक्षित NRC की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई. एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन दिया था. इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है. बीजेपी राज्य प्रमुख ने बताया कि पार्टी को स्वदेशी लोगों को बाहर किये जाने के बारे में विभिन्न जिलों से रिपोर्ट मिल रही है. उन्होंने कहा, 'हमारे अनुमान के अनुसार, आवेदन करने वाले दो लाख वास्तविक भारतीय नागरिक एनआरसी से छूट गये. एनआरसी प्रारूप में नाम शामिल नहीं किये जाने के बाद चार लाख और लोगों ने अपील नहीं की.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com