विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

हमें सुप्रीम कोर्ट का निर्देश नहीं मिला, 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं देंगे : करणी सेना

करणी सेना ने लगाया फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप, स्क्रीनिंग नहीं रोकी गई तो सिनेमाघरों में स्क्रीन नष्ट करेंगे

हमें सुप्रीम कोर्ट का निर्देश नहीं मिला, 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं देंगे : करणी सेना
करणी सेना ने धमकी दी है कि वह फिल्म पद्मावत की स्क्रीनिंग नहीं होने देगी.
गुड़गांव: संजय लीला भंसाली के निर्देशन वाली फिल्म ‘पद्मावत’ के 25 जनवरी को रिलीज होने से पहले श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कल्वी ने आज यहां कहा कि वह इस फिल्म की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं देंगे.

इस फिल्म का विरोध करने वाले प्रमुख संगठनों में करणी सेना भी शामिल है. इसने आरोप लगाया है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

VIDEO  : करणी सेना की हुंकार

यहां राजपूत वाटिका में अपने समुदाय के लोगों के साथ एक बैठक में कल्वी ने कहा, ‘‘हमें उच्चतम न्यायालय का निर्देश नहीं मिला है. शीर्ष न्यायालय ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है, हमें नहीं. हम अपना खुद का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं और फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. यदि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं रोकी गई तो हमारे समुदाय के सदस्य सिनेमाघरों में स्क्रीन को नष्ट करने से नहीं रूकेंगे.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: