उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले पर बीजेपी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी की महिला मोर्चा ने यह प्रदर्शन किया, हालांकि पुलिस ने प्रदशर्नकारियों को सचिवालय के बाहर रोक लिया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प की नौबत आ गई।
इससे पहले 30 मई को भी बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और हालात न सुधरने की सूरत में आज के दिन विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बदायूं गैंगरेप और हत्या के मामले में यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। किरेन रिजिजु का कहना है कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच का सिर्फ ऐलान किया है। जांच के लिए आधिकारिक चिट्ठी नहीं भेजी है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार को चिट्ठी भेजनी होती है, जो नहीं भेजी गई है। साथ ही उन्होंने इस मामले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एक्ट नहीं लगाए जाने पर सवाल उठाए। रिजिजु ने कहा कि इस बारे में उन्होंने यूपी सरकार से जवाब भी मांगा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं