विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 30, 2022

देखें VIDEO: शिवसेना के बागी टेबल पर चढ़कर करने लगे डांस, जब CM के तौर पर शिंदे के नाम का हुआ ऐलान

देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनके नाम की घोषणा की. भले ही ये घोषणा मुंबई में हुई हो लेकिन इसका असर गोवा में बैठे बागी विधायकों तक दिखा.

Read Time: 4 mins
देखें VIDEO: शिवसेना के बागी टेबल पर चढ़कर करने लगे डांस, जब CM के तौर पर शिंदे के नाम का हुआ ऐलान
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा के साथ ही कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक खींचतान अब खत्म हो चुकी है. गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनके नाम की घोषणा की. भले ही ये घोषणा मुंबई में हुई हो लेकिन इसका असर गोवा में बैठे बागी विधायकों तक दिखा. जैसे ही देवेंद्र फडणवीस ने इस बात की घोषणा की कि राज्य के अगले सीएम एकनाथ शिंदे होंगे वैसे ही गोवा के होटल में बैठे अन्य बागी विधायक खुशी से टेबल पर चढ़कर नाचने लगे. इनके डांस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वहां मौजूद सभी बागी विधायक खुशी मानते और झूमते हुए दिख रहे हैं. 

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी एनकाथ शिंदे का साथ देंगे, और एकनाथ शिंदे ही राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. कॉन्फ्रेंस के दौरान मअघाड़ी सरकार और उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमे 2019 में 105 सीटें मिली थी, उस चुनाव से पहले हमारा और शिवसेना का गठबंधन था. सरकार बनाने के लिए शविसेना ने एनसीपी कांग्रेस से गठबंधन करके बीजेपी को अलग कर दिया. उस समय जो सरकार बनी उसने बहुमत का अपमान किया. महाअघाडी सरकार ने जनादेश का अपमान किया था. ढाई साल की सरकार में मअघाड़ी के दो मंत्री जेल चले गए. ये सरकार महाभ्रष्ट सरकार थी. महाअघाड़ी के कई ऐसे नेता जिनके संबंध दाउद तक से थे. मअघाड़ी की सरकार में रोज हिन्दुत्व का अपमान होता था. उन्होंने कहा कि मैं नई सरकार का हिस्सा नहीं बनूंगा. 

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने मांग की हम एनसीपी और कांग्रेस के साथ नहीं रह सकते. औऱ ये गठबंधन तोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिन्दुत्व छोड़ दिया. और अपने विधायकों से ज्यादा कांग्रेस-एनसीपी को महत्व देने लगे थे. इसके चलते ही इन विधायकों ने अपनी आवाज बुलंद दी. मैं इसे बगावत नहीं कहूंगा. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद हम शुरू से कह रहे थे कि हम राज्य को मजबूत सरकार देने को तैयार हैं.  आज एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद के रूप में अपनी दावेदारी राज्यपाल को दिया है. बीजेपी उनके साथ खड़े हैं. हमने सभी विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है. राज्यपाल जी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद के शपथ के लिए साढ़े सात बजे का न्योता दिया है. आज सिर्फ एक शपथ होगा. बाद में मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा. मैं सरकार से बाहर रहूंगा और सरकार को पूरा सहयोग करूंगा. इस सरकार को सफल बनाने के लिए जो जो चीज करने की जरूत होती वो सब करूंगा. मुझे भरोसा है कि पीएम मोदी ने विकास का जो पर्व शुरू किया था हम उसे और आगे बढ़ाएंगे. मैं एकनाथ शिंदे जी को बहुत बधाई देता हूं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"पूरी परीक्षा रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा": NEET-UG परीक्षा विवाद पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपना रुख दोहराया
देखें VIDEO: शिवसेना के बागी टेबल पर चढ़कर करने लगे डांस, जब CM के तौर पर शिंदे के नाम का हुआ ऐलान
"100 में से नहीं, 543 में से 99 लाए हो, फेल होने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड"- PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज
Next Article
"100 में से नहीं, 543 में से 99 लाए हो, फेल होने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड"- PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;