एयरक्राफ्ट से छलांग लगाते भारतीय वायुसेना के जवान
नई दिल्ली:
ऊंचाइयों से सबको डर लगता है. महज कुछ पल के रोमांच के लिए हम जब ऊंचाइयों से छलांग लगाते हैं या कोई एडवेंचर करते हैं तो हमारी जान हलक पर आ जाती है. मगर जरा सोचिये कि मुसीबत के समय में जिसका काम ही हजारों फीट की ऊंचाईयों से छलांग लगाना हो, उस पर क्या बीतती होगी? दरअसल, भारतीय वायुसेना के जवान अपने जज्बे से डर को भी मात देना जानते हैं. जी हां, बात जब देश की आती है तो भारतीय वायुसेना के जवान हजारों फीट की ऊंचाइयों से छलांग लगाने से भी गुरेज नहीं करते हैं.
दरअसल, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से 'गगन शक्ति' अभ्यास के तहत भारतीय वायु सेना ने बटालियन स्तर की हवा से कूदने की प्रक्रिया का अभ्यास किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भारतीय वायुसेना के ये जवान हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं. हालांकि, इन सभी को पैराशूट दिया गया है, ताकि सुरक्षित तरीके से जमीन पर लैंड कर सके. मगर इतनी ऊंचाई से छलांग लगाना कोई आसान काम नहीं है.
VIDEO: बीटिंग द रिट्रीट': सेना के बैंड का बेहतरीन प्रदर्शन
दरअसल, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से 'गगन शक्ति' अभ्यास के तहत भारतीय वायु सेना ने बटालियन स्तर की हवा से कूदने की प्रक्रिया का अभ्यास किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भारतीय वायुसेना के ये जवान हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं. हालांकि, इन सभी को पैराशूट दिया गया है, ताकि सुरक्षित तरीके से जमीन पर लैंड कर सके. मगर इतनी ऊंचाई से छलांग लगाना कोई आसान काम नहीं है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे जवानों को एयरक्राफ्ट से इस अभ्यास के तहत कूदाया जा रहा है. बारी-बारी से कई जवान हवा में जमीन की ओर छलांग लगाते दिख रहे हैं. खास बात है कि ये सभी जवान अपने हथियारों और साजो-सामानों से लैस नजर आ रहे हैं. हवा में जाने के बाद ये सभी अपने पैराशूट को खोल लेते हैं और सुरक्षित तरीके से अभ्यास को अंजाम तक पहुंचाते हैं.#WATCH Indian Air Force conducted battalion level air drop as part of exercise 'Gagan Shakti' from Hindon airbase pic.twitter.com/3a1CJ4wuD8
— ANI (@ANI) April 15, 2018
VIDEO: बीटिंग द रिट्रीट': सेना के बैंड का बेहतरीन प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं