विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2014

भारत-चीन सहयोग बढ़ाना दौरे का लक्ष्य : शी चिनफिंग

भारत-चीन सहयोग बढ़ाना दौरे का लक्ष्य : शी चिनफिंग
नई दिल्ली:

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को भारत और चीन की मित्रता पर बल दिया। शी ने दोनों देशों के बीच पारस्परिक समझदारी और मित्रता की बात की और अपने पहले दौरे पर काफी कुछ हासिल करने की उम्मीद जताई।

उन्हें राष्ट्रपति भवन में 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। शी ने कहा कि उनके इस दौरे का लक्ष्य दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना भी है। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत, चीन के बीच की रणनीतिक साझीदारी को आगे ले जाना चाहते हैं।

शी ने कहा कि चीन और भारत विश्व के दो बड़े विकासशील देश हैं और उभरते हुए बाजार हैं। भारत की तीन-दिवसीय दौरे पर आए शी ने कहा कि उन्हें रणनीतिक साझीदारी को आगे ले जाने के लिए भारतीय नेतृत्व के साथ वार्ता करने की उम्मीद है।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
भारत-चीन सहयोग बढ़ाना दौरे का लक्ष्य : शी चिनफिंग
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com