नई दिल्ली:
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को भारत और चीन की मित्रता पर बल दिया। शी ने दोनों देशों के बीच पारस्परिक समझदारी और मित्रता की बात की और अपने पहले दौरे पर काफी कुछ हासिल करने की उम्मीद जताई।
उन्हें राष्ट्रपति भवन में 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। शी ने कहा कि उनके इस दौरे का लक्ष्य दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना भी है। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत, चीन के बीच की रणनीतिक साझीदारी को आगे ले जाना चाहते हैं।
शी ने कहा कि चीन और भारत विश्व के दो बड़े विकासशील देश हैं और उभरते हुए बाजार हैं। भारत की तीन-दिवसीय दौरे पर आए शी ने कहा कि उन्हें रणनीतिक साझीदारी को आगे ले जाने के लिए भारतीय नेतृत्व के साथ वार्ता करने की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं