विज्ञापन
This Article is From May 07, 2013

शाहरुख को मिले वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति : राज

शाहरुख को मिले वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति : राज
मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए और इस तरह का प्रतिबंध एक ‘बचकाना’ हरकत है।

राज ने कहा, ‘उस समय जो कुछ भी हुआ वह गलत था। अब वह अध्याय बंद हो चुका है। उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। वह आतंकवादी नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि इस तरह की बचकाना हरकत रुकनी चाहिए और उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए।

इससे पहले, एमपीसीसी ने भी वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान के प्रवेश पर प्रतिबंध के फैसले पर पुनर्विचार की अपील की।

अभिनेता ने पिछले साल आईपीएल के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सुरक्षा गार्ड और एमसीए अधिकारी के साथ गलत बर्ताव किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com