विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका

व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और सुप्रीम कोर्ट खुद इस मामले की निगरानी करे।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा प्रणाली पूरी तरह भ्रष्ट है और व्यापमं घोटाले की जांच सिर्फ सरकारी कॉलेज तक ही सीमित है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों से भी साजिश के तार जुडे हैं।

इन कॉलेजों में सरकारी कोटे से हाईकोर्ट के जजों के अलावा न्यायिक अधिकारियों के बच्चों को भी दाखिले दिए गए हैं। इसलिए मामले की निगरानी हाईकोर्ट नहीं कर सकता।

याचिका में कहा गया है कि घोटाले के जुड़े 44 आरोपियों की मौत का मामला भी गंभीर, मामले की जांच कर पूरी साजिश का पर्दाफाश करने की जरूरत। हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 25 आरोपियों की ही मौत हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, व्यापमं घोटाले, सुप्रीम कोर्ट, व्यापमं घोटाले के आरोपी, Madhya Pradesh, Vyapam Scam, Supreme Court, Vyapam Scam Accused
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com