विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2011

मैं अन्ना हजारे को नहीं जानता : व्यालार रवि

New Delhi: लोकपाल बिल पर अन्ना हज़ारे अब केंद्र सरकार के निशाने पर आ गए हैं। केंद्र सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नेता अन्ना हज़ारे पर तीखे हमले कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अन्ना हज़ारे पर निशाना साधा तो आज केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि कह रहे हैं कि वो अन्ना हज़ारे को जानते ही नहीं। व्यालार रवि ने पूछा कि अन्ना हज़ारे स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कितनी बार जेल गए। रवि ने ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य शांति भूषण पर भी निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि शांति भूषण ने कानून मंत्री रहते हुए लोकपाल कानून क्यों नहीं बनाया। साथ ही रवि ने कहा कि जब आडवाणी गृहमंत्री और अरूण जेटली केंद्र में मंत्री थे तब वे काला धन भारत में लाने को लेकर कानून क्यों नहीं बना पाए। रवि ने कहा, 'आज कोई भी पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को दोष नहीं दे सकती। और अब लोग हीरो बन रहे हैं। मुझे माफ करना, अन्ना हजारे जैसे लोगों के लिए मेरे अंदर कोई इज्जत नहीं है।' वहीं, अन्ना हजारे ने व्यालार रवि के बयान का जवाब देते हुए कहा है कि ये कांग्रेसी इस वक्त सत्ता के नशे में चूर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्यालर रवि, अण्णा हजारे, Vyalar Ravi, Anna Hazare
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com