विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

3 लोकसभा और 7 विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान, 20 जून को होंगे तीन राज्यों में विधानपरिषद चुनाव

देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

3 लोकसभा और 7 विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान, 20 जून को होंगे तीन राज्यों में विधानपरिषद चुनाव
पचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की जाएगी
नई दिल्ली:

देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की. साथ ही महाराष्ट्र, बिहार और यूपी की 30 विधानपरिषद सीटों के लिए चुनाव 20 जून को होंगे.  लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. एक लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की है जिसे भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ा है.

जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छोड़ी है. अन्य विधानसभा सीटों में झारखंड की मंदार, आंध्र प्रदेश की अतमाकुर और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सुरमा और जुबराजगनर सीट हैं. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी और उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Video : यासीन मलिक को किन-किन धाराओं में हुई सजा, बता रहे हैं अलगाववादी नेता के वकील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार: झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा! यूट्यूब देखकर किया किशोर के पथरी का ऑपरेशन, मौत
3 लोकसभा और 7 विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान, 20 जून को होंगे तीन राज्यों में विधानपरिषद चुनाव
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Next Article
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com