देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की. साथ ही महाराष्ट्र, बिहार और यूपी की 30 विधानपरिषद सीटों के लिए चुनाव 20 जून को होंगे. लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. एक लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की है जिसे भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ा है.
जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छोड़ी है. अन्य विधानसभा सीटों में झारखंड की मंदार, आंध्र प्रदेश की अतमाकुर और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सुरमा और जुबराजगनर सीट हैं. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी और उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
- "टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को फांसी की सजा मिले", NIA ने कोर्ट में की मांग
- कपिल सिब्बल ने कहा, कांग्रेस छोड़ी - राज्यसभा उम्मीदवारी को समाजवादी पार्टी ने दिया समर्थन
- "मेरा एक छोटा सा राज़ हैै...", Texas के हत्यारे ने इंस्टाग्राम पर लड़की से की थी ये बात
Video : यासीन मलिक को किन-किन धाराओं में हुई सजा, बता रहे हैं अलगाववादी नेता के वकील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं