विज्ञापन

अपने वोटर कार्ड को समझिए, EPIC नंबर क्या है, ERO Net क्या होता है?

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां सबसे अधिक वोटर्स हैं.वोटर्स को वोटर कार्ड मिलते हैं. आइए जानते हैं आपके वोटर कार्ड में क्या-क्या होता है. EPIC नंबर क्या होता है.

अपने वोटर कार्ड को समझिए, EPIC नंबर क्या है, ERO Net क्या होता है?
नई दिल्ली:

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. विश्व में सबसे अधिक वोटर्स भारत में हैं. भारत के नागरिकों को वोट देने का अधिकार है. चुनाव आयोग की तरफ से सभी मतदाताओं को उनकी पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र दी जाती है. लेकिन क्या आप अपने वोटर कार्ड को पूरी तरह समझते हैं? इसमें लिखा EPIC नंबर क्या है और ERO Net का क्या महत्व है? आइए, इन सभी पहलुओं को विस्तार से जानते हैं. 

वोटर कार्ड क्या है?
सबसे पहले आइए जानते हैं कि वोटर कार्ड क्या होता है? वोटर कार्ड भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है. यह हर उस भारतीय नागरिक को दिया जाता है जो 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है और मतदान के लिए पंजीकृत है. इस कार्ड में आपका नाम, पिता या पति का नाम, लिंग, जन्मतिथि, मतदान केंद्र का विवरण और एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है. यह कार्ड मतदाता को मतदान केंद्र पर अपनी पहचान साबित करने में मदद करता है.  हालांकि, अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है, लेकिन आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो आप अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर भी मतदान कर सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

EPIC नंबर क्या है?
EPIC का पूरा नाम है Electoral Photo Identity Card यह वह 10 अंकों की विशिष्ट संख्या है जो आपके वोटर कार्ड पर अंकित होती है. उदाहरण के लिए, अगर आपका EPIC नंबर XYZ1234567 है, तो इसमें पहले तीन अक्षर राज्य या क्षेत्र को दर्शाते हैं, और बाद के सात अंक आपकी विशिष्ट पहचान को परिभाषित करते हैं. यह नंबर हर मतदाता के लिए अलग होता है और इसे दोहराया नहीं जाता.  EPIC नंबर का मुख्य उद्देश्य मतदाता की पहचान को डिजिटल और भौतिक रूप से ट्रैक करना है ताकि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे. 

Add image caption here

EPIC नंबर की मदद से आप ऑनलाइन पोर्टल जैसे National Voters' Service Portal (NVSP) पर अपनी जानकारी सत्यापित कर सकते हैं. अगर आपको अपना मतदान केंद्र बदलना है, नाम सुधारना है या नया वोटर कार्ड बनवाना है, तो यह नंबर आपकी पहचान का आधार बनता है. यह दोहरे मतदान जैसी अनियमितताओं को रोकने में भी मदद करता है. 

  • EPIC का पूरा नाम Electoral Photo Identity Card होता है. 
  • यह 10 अंकों की विशिष्ट संख्या है जो वोटर कार्ड पर अंकित होती है.
  • मतदाता की विशिष्ट पहचान को परिभाषित करता है.  

ERO Net क्या होता है?
ERO Net का मतलब है Electoral Registration Officer Network यह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित एक ऑनलाइन सिस्टम है जो मतदाता पंजीकरण और उससे जुड़ी सेवाओं को डिजिटल रूप से संचालित करने के लिए बनाया गया है. हर विधानसभा क्षेत्र में एक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (Electoral Registration Officer - ERO) होता है, जो मतदाता सूची को अपडेट करने, नए मतदाताओं को जोड़ने और पुरानी जानकारी को संशोधित करने का काम करता है. ERO Net इसी प्रक्रिया को तकनीकी रूप से मजबूत और पारदर्शी बनाता है. 

मान लीजिए, आपको अपना पता बदलना है या मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना है. पहले यह काम कागजी फॉर्म भरकर और कार्यालयों के चक्कर लगाकर होता था. लेकिन ERO Net के जरिए अब आप घर बैठे NVSP पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. आप फॉर्म 6 (नया पंजीकरण), फॉर्म 8 (सुधार), या फॉर्म 8A (पता परिवर्तन) ऑनलाइन भरते हैं, और यह आवेदन सीधे आपके क्षेत्र के ERO तक पहुंच जाता है. ERO Net सिस्टम में आपका EPIC नंबर दर्ज करके आपकी जानकारी को सत्यापित किया जाता है और प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.

ये दोनों क्यों महत्वपूर्ण है?
EPIC नंबर और ERO Net का संयोजन मतदाता सेवाओं को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाता है. उदाहरण के तौर पर, हाल ही में हुए एक सर्वे में पाया गया कि ERO Net के इस्तेमाल से मतदाता सूची में त्रुटियों की संख्या में 30% तक की कमी आई है. यह सिस्टम न केवल समय बचाता है, बल्कि फर्जी मतदाताओं को हटाने और डुप्लिकेट प्रविष्टियों को रोकने में भी मदद करता है. अगर आपका EPIC नंबर गलत तरीके से उपयोग होता है, तो ERO Net के जरिए इसे तुरंत ट्रैक और ठीक किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: