विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

रबींद्रनाथ टैगोर की दुर्लभ वस्तुओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय

विश्व भारती विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रबींद्रनाथ टैगोर के स्मृतिचिह्न के साथ- साथ संस्थान से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं पोस्ट करने की परियोजना शुरू की है

रबींद्रनाथ टैगोर की दुर्लभ वस्तुओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय
रबींद्रनाथ टैगोर (फाइल फोटो)
कोलकाता: विश्व भारती विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रबींद्रनाथ टैगोर के स्मृतिचिह्न के साथ- साथ संस्थान से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं पोस्ट करने की परियोजना शुरू की है. कार्यकारी कुलपति सबुज काली सेन ने आज कहा कि विश्व भारती में रबिंद्र भवन के अभिलेखागार में रखी दुर्लभ वस्तुओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा. यह महान कवि के दुनियाभर में फैले प्रशंसकों तक पहुंचने के प्रयासों का हिस्सा है.

सेन ने कहा, ‘हम अभिलेखागार में रखी दुर्लभ वस्तुओं जैसे कि विशिष्ट हस्तियों के साथ टैगोर की तस्वीरों, उनकी वॉयस क्लिप, उनके तथा विश्व भारती के बारे में अखबारों की क्लिप तथा ऐसी ही वस्तुओं को फेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब पर पोस्ट करेंगे.’ 

रवींद्रनाथ टैगोर के ये विचार बताते हैं जीने की राह, पढ़कर बदल जाएगा आपके सोचने का तरीका

उन्होंने कहा, ‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हमसे टैगोर और विश्व भारती से जुड़ी सामग्री पोस्ट करने के लिए कहा था। साथ ही बार्ड द्वारा स्थापित संस्थान की ऐतिहासिक घटनाओं को भी पोस्ट करने के लिए कहा था.’ 

विश्व भारती में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आज तक के व्याख्यानों को भी पोस्ट करेगा. एक सवाल पर सेन ने कहा, ‘हां हम बसंत उत्सव( पारंपरिक वसंत उत्सव) और पौष मेला( सर्दियों के दौरान विश्व प्रसिद्ध मेला) जैसे त्योहारों की फुटेज और जानकारियां भी सोशल नेटवर्क पर पोस्ट करेंगे.’ 

रजिस्ट्रार सौगत चट्टोपाध्याय ने कहा कि सोशल मीडिया पर सामग्री पोस्ट करने की जिम्मेदारी रबिंद्र भवन के विशेष अधिकारी नीलांजन बंदोपाध्याय पर होगी.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com