पीएम मोदी के गीत पर गरबा डांस
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लड़कियां गरबा नृत्य करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो की खास बात है कि जिस गाने पर ये लड़कियां गरबा डांस कर रही हैं, उसे खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है. दरअसल, पीएम मोदी ने नेत्रहीन लड़कियों द्वारा किये गये गरबा डांस का वीडियो शेयर किया और कहा कि वह अहमदाबाद के 'अंध कन्या प्रकाशगृह' की दिव्यांग बच्चियों को गरबा करते देख अभिभूत हो गए.
पीएम मोदी ने बच्चियों के गरबे का समाचार एजेंसी एनएनआई का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, "इसे देखकर मैं अभिभूत हूं. इस गीत में इन बच्चियों ने आत्मा डाल दी है. सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं. " बता दें कि गरबा गुजरात का लोकनृत्य है.
इस गरबा के गीत को लेकर बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 2012 में 'घूमे ऐनो गरबो' गाने को लिखा था. वह उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेखक और कवि के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने कई किताबें और कविताएं लिखी हैं.
पीएम मोदी ने बच्चियों के गरबे का समाचार एजेंसी एनएनआई का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, "इसे देखकर मैं अभिभूत हूं. इस गीत में इन बच्चियों ने आत्मा डाल दी है. सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं. " बता दें कि गरबा गुजरात का लोकनृत्य है.
Touched to see this.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2018
The spirit of this Garba has been brought to life by these daughters!
Hope everyone's having a blessed Navratri. https://t.co/8JjwIJvdTL
इस गरबा के गीत को लेकर बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 2012 में 'घूमे ऐनो गरबो' गाने को लिखा था. वह उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेखक और कवि के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने कई किताबें और कविताएं लिखी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं