Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु में जिलाधिकारियों ने रविवार को कमल हासन की विवादित फिल्म 'विश्वरूपम' पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया, जिससे राज्य में फिल्म के प्रदर्शन का रास्ता साफ हो गया। शनिवार को फिल्म का विरोध कर रहे मुस्लिम समूहों और कमल हासन के बीच समझौता हो गया था।
के अभिनेता और निर्देशक कमल और इसका विरोध कर रहे मुस्लिम समूहों के बीच समझौता हो गया था। सरकारी सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारियों की निषेधाज्ञा को हटा दिया गया है, हालांकि उन्होंने विस्तृत ब्योरा नहीं दिया।
गौरतलब है कि सचिवालय में गृह सचिव आर राजगोपाल की मौजूदगी में शनिवार को छह घंटे तक चली बातचीत के बाद हासन ने कहा कि वे कुछ ऑडियो हिस्से हटाने को राजी हो गए हैं। उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर मुकदमा वापस लेने का भी प्रस्ताव दिया। इस फिल्म का विरोध करने वाले कुछ मुस्लिम संगठनों का आरोप था कि इसमें कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनसे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
हासन ने कहा कि वे कुछ ऑडियो हिस्से हटाने को राजी हो गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही फिल्म पर लगी पाबंदी हटा ली जाएगी। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई इस फिल्म के अभिनेता हासन ने संवाददाताओं से कहा, विचार-विमर्श के तुरंत बाद हम रिलीज की तारीख घोषित कर देंगे। हम अपनी तकनीकी टीम से भी विचार-विमर्श करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं