विज्ञापन

मुंबई के विरार इलाके में 4 मंजिला इमारत ढहने से 14 की मौत, कई अब भी दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अब तक मलबे से 17 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 14 की मौत हो गई है. मलबे में लोगों को ढूढने का काम अब भी जारी है.

मुंबई के विरार इलाके में 4 मंजिला इमारत ढहने से 14 की मौत, कई अब भी दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • मुंबई के विरार ईस्ट के नारंगी इलाके में रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया था
  • इस हादसे में अब तक चौदह लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
  • राहत और बचाव कार्य में NDRF की दो टीमें मलबे से अब तक सत्रह लोगों को बाहर निकाल चुकी हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई में विरार ईस्ट के नारंगी इलाके में बुधवार को रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंज़िला इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया था. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मलबे से 6 लोगों के शव निकाले गए वहीं, कई लोगों ने अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बता दें कि इस इमारत में करीब 12 परिवार रहते थे. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. मौके पर NDRF को भी तैनात किया गया था. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.

मंगलवार रात लगभग 12.5 बजे रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा ढहने के बाद से बचाव कार्य 24 घंटे से ज्यादा समय से जारी है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब तक 17 लोगों के बारे में पता चला है - 14 मृत, एक घायल और दो को बचा लिया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है. वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) की शिकायत के बाद पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-: भारत पर आज फूटेगा ट्रंप का टैरिफ बम! 5 सवाल-जवाब में इसका हर असर समझिए

रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन की 2 टीमें पालघर ज़िले के वसई विरार (नारंगी) स्थित रामाबाई अपार्टमेंट में गिरी इमारत के मलबे से राहत और बचाव कार्य करने में जुटी हैं. NDRF की टीम मलबे से अब तक कुल 17 लोगों को बाहर निकाल चुकी है, जिनमें से 2 लोग सुरक्षित है. 14 लोगों की जान चली गई है. वहीं 1 शख्स घायल है. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.

Latest and Breaking News on NDTV

दबे हुए लोगों को मलबे से निकाला जा रहा

पालघर की जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने कहा कि मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की संभावना है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम के अनुसार, जिस 'चॉल' पर यह इमारत गिरी, वह घटना के समय खाली थी. एहतियात के तौर पर, आस-पास की सभी चॉलों को खाली करा दिया गया है और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में कुल 50 फ्लैट थे, जिनमें से ढहा हुआ हिस्सा 12 अपार्टमेंट का था. वीवीएमसी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इमारत अवैध थी.

इमारत पुरानी थी, बारिश की वजह से ढह गई

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत पुरानी थी और बारिश के चलते उसकी दीवारों में दरारें आई थीं. हादसे के वक्त ज्यादातर लोग घरों में ही मौजूद थे, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com