जाने-माने शायर और फिल्म पटकथा लेखक जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान पर ही मुंबई में हुए 26/11 हमले के ज़िम्मेदारों को खुलेआम घूमने देने का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जावेद अख़्तर हाल ही में फ़ैज़ फेस्टिवल में शिरकत के लिए पाकिस्तान गए थे, जिसे अल्हामरा आर्ट्स काउंसिल ने लाहौर में आयोजित किया था, और जिसका समापन रविवार को ही हुआ.
वायरल हुए वीडियो में प्रसिद्ध गीतकार को दोनों मुल्कों के बीच तनाव को कम करने के बारे में बातचीत करते देखा-सुना जा सकता है, और वह मौजूद लोगों को बता रहे हैं कि "हिन्दुस्तानियों के दिलों में नाराज़गी है..."
जावेद अख़्तर ने कहा, "हमें एक दूसरे पर इल्ज़ाम नहीं लगाना चाहिए... इससे कुछ हासिल नहीं होगा... फ़िज़ां गर्म है (माहौल तनावपूर्ण है), उसे ठीक करना चाहिए... हम मुंबई के लोग हैं, और हमने अपने शहर पर हमला होते देखा है... हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे... और वही लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं... सो, अगर यह शिकायत हिन्दुस्तानी के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए..."
वाह! शानदार @Javedakhtarjadu बहुत खूब... 👏🙌👏#JavedAkhtarInPakistan pic.twitter.com/snbXKCKmGf
— Dr. Syed Rizwan Ahmed (@Dr_RizwanAhmed) February 21, 2023
उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तनी कलाकारों को पाकिस्तान में उस तरह सम्मान नहीं दिया गया, जैसा सम्मान भारत में पाकिस्तानी दिग्गजों को दिया जाता रहा है.
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जावेद अख़्तर कहते हैं, "जब फ़ैज़ साहब आए थे, उनका स्वागत बड़ी हस्ती की तरह किया गया था... सभी जगह उसका प्रसारण भी किया गया था... हमने नुसरत फ़तेह अली ख़ान और मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन करवाए... लेकिन आपने (पाकिस्तान ने) कभी लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं करवाया..."
जावेद अख़्तर की इन टिप्पणियों को जमकर शेयर किया जा रहा है, और यूज़र उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़रों ने इसे पाकिस्तान पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करार दिया है.
“People who came to attack Mumbai didn't come from Norway or Egypt. They are still roaming free in Pakistan and every Indian has this complaint in his heart”
— Monica Verma (@TrulyMonica) February 21, 2023
Good Javed Akhtar pointed this out sitting in Lahore himself. But Pakistan is beyond redemptionpic.twitter.com/WQyJYi3i0r
Javed akhtar doing surgical strike in pakistan 💥💪pic.twitter.com/Iaa4lgcMSP
— Prayag (@theprayagtiwari) February 21, 2023
direct and unambiguous, well done @Javedakhtarjadu
— No-Nonsense (@thatwhoisnot) February 21, 2023
जावेद अख़्तर की पाकिस्तान में की गई इन टिप्पणियों के लिए उनकी तारीफ़ करने वालों में अभिनेत्री कंगना रनौट भी शामिल हैं.
Jab main Javed saab ki poetry sunti hoon toh lagta tha yeh kaise Maa Swarsati ji ki in pe itni kripa hai, lekin dekho kuch toh sachchai hoti hai insaan mein tabhi toh khudai hoti hai unke saath mein … Jai Hind @Javedakhtarjadu saab… 🇮🇳
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 21, 2023
Ghar mein ghuss ke maara .. ha ha 🇮🇳🇮🇳 https://t.co/1di4xtt6QF
कंगना ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती हूं, तो लगता था, यह कैसी मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है, लेकिन देखो, कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में... जय हिन्द, जावेद साहब... घर में घुस के मारा... हा हा..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं