विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2017

हरियाणा में हिंसा : सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर से राजधर्म निभाने के लिए कहा

बीजेपी सरकार की मिलीभगत से गुरमीत के नेतृत्व में डेरा द्वारा पूरे हरियाणा को बंधक बनाकर रखने का आरोप

हरियाणा में हिंसा : सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर से राजधर्म निभाने के लिए कहा
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने हरियाणा में हिंसा को लेकर खट्टर और पीएम मोदी से राजधर्म का पालन करने के लिए कहा है.
नई दिल्ली: बलात्कार के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में बड़े पैमाने पर भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंसा रोकने में ‘राजधर्म’ का पालन करने को कहा.

एक ट्वीट में येचुरी ने आरोप लगाया कि गुरमीत के नेतृत्व वाले डेरा ने पूरे राज्य को बंधक बना रखा है क्योंकि हरियाणा की बीजेपी सरकार उससे ‘‘मिली हुई’’ थी.

यह भी पढ़ें : हरियाणा और पंजाब में हिंसा भड़कने के कारण 445 ट्रेनें रद्द की गईं

येचुरी ने कहा कि राज्य सरकार से ऐसी स्थिति में निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है, जब मुख्यमंत्री खट्टर ने गुरमीत के साथ तस्वीरें खिंचवाई हों, बीजेपी के सभी उम्मीदवार डेरे में गए हों और उसे 50 लाख रुपये दान दिए हों.

VIDEO : राम रहीम को दोषी करार देने का हिंसक विरोध

सीपीएम नेता ने कहा, ‘‘हम हरियाणा में सभी से शांति एवं मैत्री बनाए रखने की अपील करते हैं. हम हरियाणा के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से राजधर्म का पालन करने की अपील करते हैं.’’
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com