विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2022

उफनते नाले को पार कर शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए ग्रामीण, लोगों ने की सरकार से ये अपील

लोगों ने बताया कि बारिश में तो यहां की हालत और खराब हो जाती है. नाले का पानी भी उफना जाता है और सड़क पर बहने लगता है. ये गांव दो विधानसभा क्षेत्र में आता है. फिर भी यहां की व्यवस्था काफी खराब है.

उफनते नाले को पार कर शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए ग्रामीण, लोगों ने की सरकार से ये अपील
मध्य प्रदेश:

मध्य प्रदेश के देवास जिले के दुर्गापुरा गांव में बारिश की वजह से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है. शनिवार को गांव के एक शख्स की मौत के बाद लोगों को ओवरफ्लो नाले से गुजरने के लिए अस्थायी तौर पर चचरी लगानी पड़ी. काफी मुश्किलों के बाद लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जा सके. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें गांव वालों ने अपनी समस्या बताकर सरकार से सड़क बनाने की मांग की है. यह गांव 2 विधानसभा सीटों का हिस्सा है.

लोगों का कहना है कि ये रास्ते मक्सी रोड से भोपाल रोड को जोड़ता है, फिर भी ये सड़क काफी जर्जर है. बारिश में तो यहां की हालत और खराब हो जाती है. नाले का पानी भी उफना जाता है और सड़क पर बहने लगता है. ये गांव दो विधानसभा क्षेत्र में आता है. फिर भी यहां की व्यवस्था काफी खराब है.

ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले ही गांव के एक शख्स की मौत हो गई थी, लेकिन श्मशान तक जाने के लिए रास्ता नहीं था. लोगों ने नाले के ऊपर जुगाड़ से अस्थायी पुल बनाया, फिर शव को श्मशान घाट तक ले जाया जा सका. इसीलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि गांव की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com