मध्य प्रदेश में मवेशियों के एक फॉर्म के सीसीटीवी कैमरे में एक आश्चर्यजनक दृश्य कैद हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि गायों का एक झुंड एक बाघ को डरा रहा है. ये नजारा रविवार देर रात भोपाल के केरवा स्थित खेत में कैद हुआ. इसमें सबसे पहले बाघ एक गाय पर हमला करता है, फिर वहां मौजूद अन्य गाएं झुंड में बाघ की तरफ बढ़ती है, जिसके बाद बाघ को मजबूरन अपने शिकार को छोड़ना पड़ता है.
बाघ लगभग तीन घंटे तक शिकार का इंतजार करता रहा, लेकिन फिर से हमला नहीं कर सका, क्योंकि झुंड घायल गाय के चारों ओर खड़ा था. घायल गाय का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
76 एकड़ के इस फॉर्म में 50 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
पिछले छह महीनों में फॉर्म में बाघ के घुसने की यह पांचवीं घटना है. पता चला है कि इलाके में बाघों की आवाजाही बढ़ गई है, क्योंकि खेत के पीछे 14 फीट ऊंची बाड़ क्षतिग्रस्त हो गई है और इसकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं