अक्सर खूंखार शिकारी जंगल के अन्य जानवरों को कमजोर समझ लेने की गलती कर बैठते हैं, जिसका परिणाम कई बार खौफनाक साबित होता है. इंटरनेट पर वाइल्ड लाइफ से जु़ड़े ऐसे कई वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जो कई बार हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही आश्चर्यजनक दृश्य देखने को मिला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, जहां शिकार करने आए खूंखार बाघ को खुद उल्टे पैर भागने पर मजबूर होना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे गायों की एकता के सामने टाइगर को घुटने टेकने पड़े. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
मामला केरवा रोड स्थित मदरबुल फार्म का है, जहां शिकारी को शिकार से जान बचाकर भागते देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, झुंड से अलग बैठी एक गाय को कमजोर समझ टाइगर उस पर हमला बोल देता है, लेकिन तभी वहां मौजूद गायों का झुंड टाइगर को खदेड़ देता है, जिनसे जान बचाकर भागता टाइगर टीले में दुबक जाता है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, गायों की एकता के सामने खूंखार टाइगर को अपना शिकार छोड़कर उल्टे पैर भागने को मजबूर होना पड़ता है. फिलहाल टाइगर के हमले से घायल गाय का इलाज जारी है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि, 76 एकड़ के इस फॉर्म में 50 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो जानवरों की हर हरकत पर नजरें बनाए रखते हैं. ये भी बताया जा रहा है कि, 76 एकड़ के इस फॉर्म में पिछले 6 महीनों में टाइगर की आवाजाही की यह पांचवीं घटना है.
ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं