तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने एक यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें जल्लीकट्टू बैल को जबरदस्ती मुर्गा खिलाते हुए दिखाया गया था. सलेम जिले के चिन्नाप्पमपट्टी का यह वीडियो बताया जाता है. परेशान करने वाले इस वीडियो में बैल को मुर्गे को चबाने के लिए मजबूर करते हुए देखा जा सकता है. यूट्यूबर रागु के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए 2.48 मिनट के वीडियो में दिखाया गया है कि तीन लोग बैल को काबू में रखने के लिए उसे पकड़ रहे हैं, जबकि एक अन्य आदमी पहले उसे कच्चा मांस खिलाता है और फिर बैल के मुंह में चिकन डालता है.
पीपल फॉर कैटल ऐम इंडिया (पीएफसीआई) के संस्थापक अरुण प्रसन्ना की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.
थारमंगलम के पुलिस निरीक्षक ने एनडीटीवी को बताया, "हमने एफआईआर दर्ज कर ली है. हम जांच कर रहे हैं. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
शिकायतकर्ता अरुण ने कहा है कि इसमें जीवित मुर्गे को चबाने और बैल दोनों के लिए अत्यधिक क्रूरता है. बैल एक शाकाहारी जानवर है और उसे मुर्गे को खिलाने के लिए मजबूर करना बहुत ही गलत है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा एकमात्र डर यह है कि इससे कोई बुरा चलन स्थापित नहीं हो जाएगा. यदि यह बैल जीतता है, तो कई बैल मालिक भी ऐसा करेंगे.
जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 42 लोग हुए घायल
गौरतलब है कि तमिलनाडु में मंगलवार को यहां पलामेडु में आयोजित पोंगल 2024 जल्लीकट्टू सीजन के दूसरे प्रमुख कार्यक्रम में 14 पशु प्रशिक्षक और 16 दर्शकों सहित करीब 42 लोग घायल हो गए. कार्यक्रम के दौरान 14 बैलों को काबू करने वाले सर्वश्रेष्ठ पशु प्रशिक्षक और काबू न आने वाले सर्वश्रेष्ठ बैल के मालिक को पुरस्कार के तौर पर ‘चीफ मिनिस्टर्स कार' प्रदान की गई. पलामेडु में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घायल हुए 42 लोगों में 12 बैल मालिक भी शामिल हैं. पलामेडू में हर साल पोंगल (फसल) उत्सव के दौरान जल्लीकट्टू का आयोजन किया जाता है.
विजेता को भेंट की गयी कार
जिले के अवनियापुरम ने सोमवार को जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया और अलंगनल्लूर में बुधवार को ‘ग्रैंड फिनाले' का आयोजन किया जाएगा. मदुरै के पी प्रभाकरण ने 14 बैलों को काबू किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ पशु प्रशिक्षक घोषित किया गया और उन्हें पहले पुरस्कार के तौर पर ‘चीफ मिनिस्टर्स' कार दी गई. बाद में प्रभाकरन ने कहा, ''मैंने पिछले तीन वर्षों में लगातार जल्लीकट्टू जीता रहा हूं.'' प्रभाकरन ने संवाददाताओं से कहा,'मैं बहुत खुश हूं. मैं जल्द ही मुख्यमंत्री (एम के स्टालिन) से मिलूंगा.' चिन्नाकरुप्पु का बैल किसी के भी काबू में नहीं आया और उसके मालिक को युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से एक कार भेंट की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं