मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर मोहन यादव (Mohan Yadav) को वरीयता दी है. मोहन यादव को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh CM) चुना गया. इसके बाद भाजपा के एक मुख्यमंत्री से दूसरे मुख्यमंत्री को अनौपचारिक रूप से सत्ता का हस्तांतरण कर दिया गया. शिवराज सिंह ने गुलदस्ता सौंपा, मोहन यादव के सिर पर हाथ रखा और दोनों ओर से मुस्कुराहट का आदान-प्रदान हुआ. इसी के साथ मोहन यादव ने आगे बढ़कर चौहान के पैर छू लिए.
मोहन यादव ने कहा, "मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं. मैं आप सभी को, राज्य नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. आपके प्रेम और समर्थन से मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगा."
शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत अपने ट्वीट कर अपने उत्तराधिकारी को शुभकामनाएं दीं. चौहान ने कहा, "भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत होने पर मेहनती साथी मोहन यादव जी को हार्दिक बधाई."
#WATCH | BJP leaders including Shivraj Singh Chouhan, congratulate party leader Mohan Yadav after he was named as the new Chief Minister of Madhya Pradesh pic.twitter.com/xzC6aXceBZ
— ANI (@ANI) December 11, 2023
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्य प्रदेश को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और जन कल्याण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं!''
भाजपा ने मध्य प्रदेश में दर्ज की शानदार जीतभाजपा ने मध्य प्रदेश में शानदार जीत हासिल की है. हालांकि सोमवार को हर कोई उस वक्त आश्चर्यचकित रह गया जब पार्टी ने तीन बार के विधायक और पिछली शिवराज चौहान सरकार में मंत्री मोहन यादव के रूप में अपेक्षाकृत अज्ञात चेहरे के साथ जाने का फैसला किया.
चुनाव के दौरान कई बार भावुक हुए 'मामा'65 वर्षीय चौहान जिन्हें "मामा के नाम से जाना जाता है, राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं. चुनावों से पहले उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों और रैलियों के दौरान भावुक होते देखा गया था. बुधनी में एक रैली में चौहान ने महिलाओं से कहा था कि जब वह आसपास नहीं होंगे तो उन्हें "मेरे जैसे भाई" की याद आएगी. इसी तरह से खरगोन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें किसी पद का कोई लालच नहीं है और अगर उनकी हड्डियां और मांस काम आएगा तो भी उन्हें खुशी होगी और वे लोगों का भला करेंगे.
तीसरी बार विधायक बने हैं मोहन यादवमोहन यादव 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण की सीट से विधायक बने थे. 2018 के मध्य प्रदेश चुनावों में वह एक बार फिर चुने गए और उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने. हालिया चुनावों में उन्हें एक बार फिर इसी सीट से जीत मिली है.
ये भी पढ़ें :
* कौन हैं मोहन यादव? जिन्हें शिवराज को दरकिनार कर BJP ने दी MP के मुख्यमंत्री की कुर्सी
* मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला
* "मेहनत का फल..." : मोहन यादव के एमपी का CM बनने पर पत्नी ने जाहिर की खुशी; देखें VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं