प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर (Sri Arulmigu Ramanathaswamy Temple) में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना से पहले समुद्र में पवित्र डुबकी भी लगाई. साथ ही पीएम मोदी ने मंदिर में आयोजित 'श्री रामायण पारायण' कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर पीएम मोदी को मंदिर के पुजारियों द्वारा पारंपरिक सम्मान दिया गया. बता दें कि पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान होंगे.
पीएम मोदी ने 'अग्नितीर्थ' तट पर समुद्र में डुबकी लगाई. इस दौरान पीएम मोदी रुद्राक्ष की माला फेरते नजर आए. इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु के इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजन किया.
रामायण काल से है शिवलिंग का संबंध#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने यहां समुद्र में पवित्र डुबकी भी लगाई। pic.twitter.com/G3E6vFXNb9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम में स्थित शिव मंदिर का संबंध रामायण काल से है. ऐसा कहा जाता है कि यहां मौजूद शिवलिंग भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित किया गया था, जिसकी भगवान राम और मां सीता ने पूजा-अर्चना की थी.
PM मोदी का किया गया जोरदार स्वागततिरुचिरापल्ली जिले के श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे थे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें :
* प्रधानमंत्री का पूर्वोत्तर में शांति, विकास सुनिश्चित करने का अभियान सफल रहा : गृह मंत्री अमित शाह
* अमेरिका में सैकड़ों मंदिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मानने की तैयारी में जुटे
* अयोध्या धाम में 51 स्थानों पर 22 हजार से अधिक वाहनों की होगी पार्किंग, ड्रोन से होगी निगरानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं