विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

Video : लुधियाना में डिवाइडर से टकराकर पलटा आइल टैंकर, फ्लाईओवर पर लगी भीषण आग

घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो में फ्लाईओवर से आसमान में घना काला धुआं उठता दिख रहा, फ्लाईओवर के नीचे से गुजरते दिखाई दे रहे वाहन

खन्ना के पास फ्लाईओवर पर आग लगने के बाद घना काला धुआं उठने लगा.

लुधियाना:

पंजाब के लुधियाना में खन्ना इलाके के पास एक फ्लाईओवर पर आज एक आइल टैंकर रोड डिवाइडर से टकराकर पलट गया. इससे फ्लाईओवर पर भीषण आग लग गई. फ्लाईओवर पर से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं और आसमान में घना काला धुआं फैल गया. 

खन्ना के पास फ्यूल टैंकर के डिवाइडर से टकराकर पलटने से उसका आइल नेशनल हाईवे पर फैल गया और आग लग गई. इसके बाद गहरा धुंआ और और आग की लपटों का दृश्य दिखाई देने लगा. इससे हाईवे पर यातायात रुक गया और इमरजेंसी सर्विसेज को तत्काल हालात को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. 

घटना की तस्वीरों और वीडियो में फ्लाईओवर के नीचे से वाहनों के गुजरने के दौरान आसमान में घना काला धुआं उड़ता दिख रहा है. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने या गंभीर चोट लगने की कोई खबर नहीं है.

आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और भीषण आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com